आज दादा जी से मिल ही लिए आखिरकार… जावेद अख्तर से मिलने के बाद उर्फी जावेद ने क्यों कहीं ऐसी बात!
वैसे तो आप लोग उर्फी जावेद के बारे में जानते ही होंगे,क्योंकि ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल रहती है, क्योंकि ऊर्फी जावेद हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस के वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है,हालांकि वह कहते हैं कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है|ऊर्फी जावेद हमेशा से ही अपने नए आउटफिट को लेकर चर्चा की विषय बनी रहती है,लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ऊर्फी जावेद को चर्चा में बने रहने के लिए हमेशा नए आउटफिट की जरूरत हो कभी-कभी वह अपनी बातों से भी सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में और नए विवादों में फंसी नजर आती है|हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वह अपने सो कॉल्ड दादा जावेद अख्तर के साथ मुस्कुराते हुए फोटो में नजर आ रही है यह फोटो किसी एयरपोर्ट पर ली गई है|
उर्फी जावेद की हुई जावेद अख्तर से मुलाकात
ऊर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह ब्लू कलर के ब्लेजर में नजर आ रही है| और वही जावेद अख्तर हमेशा की तरह कुर्ते पजामे में उन्हें 1 Shawl के साथ देखा जा सकता है|यह पिक्चर एयरपोर्ट पर ली गई है जिसमें दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर के संग मुलाकात का एक्सपीरियंस कैसा रहा इस बात को भी साझा किया है|
जावेद अख्तर से मिलकर इंप्रेस उर्फी जावेद
ऊर्फी जावेद ने फनी इमोजी के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की जावेद अख्तर से आखिरकार मैं मिल ही ली| वह भारत के एक लीजेंड है|सुबह-सुबह बहुत सारे लोग उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने का जिद कर रहे थे और वह किसी को मना भी नहीं किए उन्होंने सबके साथ अपनी एक सेल्फी ली उनकी यह एनर्जी और गर्मजोशी देखकर मैं आश्चर्यचकित रह गई|
कैसे फेमस हुई थी उर्फी जावेद
दरअसल उर्फी जावेद को शोहरत करण जौहर के एक Show bigg boss Ott से मिली|वहीं से यह बात फैली की उर्फी जावेद की जावेद अख्तर की पोती है हालांकि इस पर उन्होंने कोई पुष्टि नहीं की और इस बात पर उसी जावेद ने बहुत पहले ही सफाई दे दी है, हालांकि यह कोइंसिडेंस है उर्फी जावेद और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर साहब एयरपोर्ट पर एक दूसरे से मिल गए.उर्फी जावेद ने तेजी दिखाई और इस मौके का फायदा उठाकर उनके साथ फोटो लिया और फैंस के साथ शेयर की. हालांकि यह बता दे की बिग बॉस वह ओ टी टी में वह बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थी|लेकिन बिग बॉस ओटीपी के बाद उनकी सोशल मीडिया पर पापुलैरिटी आसमान छूने लगा है|