यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए!
नमस्कार दोस्तों जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आजकल इंटरनेट की दुनिया में आधे से ज्यादा लोग इंटरनेट पर एक्टिव है. जिसके माध्यम से वह जानकारी से लेकर के पढ़ाई से लेकर के कमाई तक कर रहे हैं| ठीक उसी तरह से यूट्यूब भी कमाने का अच्छा ऑनलाइन ऑप्शन है|जब हम यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो हमारा सबसे बड़ा मुद्दा यह होता है कि हम अपना सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं अपने चैनल को मोनेटाइज कैसे करें क्योंकि यह एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है यूट्यूब चैनल के लिए, हम आपको इसमें यही बताने वाले हैं कि आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए|
यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए(How to Increase Views On Youtube)
दोस्तों यूट्यूब पर सारा खेल होता है Views का क्योंकि जब तक हमारी वीडियो को लोग देखेंगे नहीं तब तक हमारे Views नहीं बढ़ेगी,क्योंकि Views नहीं आएगी तो यूट्यूब हमें पैसा नहीं देगा अगर हम यूट्यूब पर कुछ वीडियो बना रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम चाहते हैं कि लोग हमारे वीडियो को देखें और पसंद करें|
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए तो आप इस लेख पर अंत तक बने रहे, क्योंकि यह आर्टिकल आपके लिए है| दोस्तों करना यह है कि आपको अपना मोबाइल खोलना है और अपना यूट्यूब चैनल को ओपन कर लेना है उसके बाद जो तीन बिंदु होती है उसको ओपन कर लेना है और उसके बाद वहां से अपना Link कॉपी कर लेना है|दोस्तों मैं यहां जो बताने जा रहा हूं इससे 100%परसेंट आपके सब्सक्राइबर जरूर बढ़ेंगे|
अपने चैनल को मोनेटाइज कैसे करें
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि जब तक यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होता तब तक आपको पैसा नहीं मिलता है,क्योंकि बिना मोनेटाइज के यूट्यूब आपको पैसा नहीं देगा| तो दोस्तों मैं आपको यही बताने जा रहा हूं कि अपना यूट्यूब चैनल कैसे मोनेटाइज करें
पहले हम अपना वाई.के स्टूडियो ओपन करते हैं|दोस्तों पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर खोलना है उसके बाद उसमें लिखना है(Studio.Youtube.Com) उसके बाद आपके मोबाइल पर इंटरफ़ेस ओपन होगा उसके बाद आप चेक कर लीजिए यह आपका यूट्यूब चैनल है कि नहीं उसके बाद आपको देखने को मिलेगा डॉलर लिखा हुआ|आप जैसे ही डॉलर पर क्लिक करेंगे आप को एक मोनेटाइजेशन का पेज खुलेगा
यहां पर आपको चार क्राइटेरिया शो करेगा वह चार क्राइटेरिया है जो आपको पूरा करना है| क्राइटेरिया को आप ध्यान से देखना है|
1000 Subscriber
4000 Watch Time
2 step Verification
0 Active Community guidelines होनी चाहिए
आप जैसे ही यह क्राइटेरिया पूरा करते हैं आपके पास एक अप्लाई का पेज ओपन हो जाता है| और जैसे ही या ओपन होता है आप अप्लाई ना ऊपर लिख कर देते हैं और क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा इसमें आपको देखने को मिलेगा|
Step-1
Step-2
Step-3
Step-1 दोस्तों आप जैसे ही स्टेप वन ओपन करेंगे आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा आप सारे रिव्यु को अच्छी तरह से पड़ेंगे उसके पढ़ने के बाद से फिर आप उसको स्क्रॉल करते जाएंगे और इसको स्क्रॉल करने के बाद नीचे आपको एक टीक का क्लिक बटन देखेगा|जिस पर आपको क्लिक कर देना उसके बाद से आपका स्टेप वन फाइनल हो जाएगा|
Step-2 दूसरा स्टेप में आपको साइन अप ऐडसेंस करना होता है गूगल के साथ जैसे ही दोस्तों आप स्टार्ट के साथ click करते हैं वहां पर आपको एक पेज खुल कर आ जाएगा| अगर आपके पास पहले से ऐडसेंस अकाउंट है तो आप उस पर क्लिक करने के बाद Yes लिख दीजिए अगर आपके पास ऐडसेंस अकाउंट नहीं है तो आपने लिखेगा क्योंकि आपके पास ऐडसेंस अकाउंट नहीं है|और आपका जिस ईमेल आईडी से अकाउंट अटैच है उसको सेलेक्ट कर लीजिए सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलेगा खुलने के बाद आप yes पर क्लिक करें इसके बाद आप जिस भी कंट्री से है उस कंट्री पर क्लिक कर दीजिए|इसके बाद यूट्यूब के कुछ टर्म और कंडीशन है जिसको आप पढ़ लीजिए और उसके बाद Yes पर क्लिक कर दें
उसके बाद आपको यह रीडायरेक्ट कर देगा और आप फिर से ऐडसेंस पर आ जाएंगे|
Step-3 तीसरे स्टेट में आप जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा| एक मिलेगा इंडिविजुअल और दूसरा मिलेगा बिजनेस| आपका चैनल इंडिविजुअल है तो आप इंडिविजुअल पर ही क्लिक करेंगे| दोस्तों उसके बाद आएगा नेम और एड्रेस का ऑप्शन तो आप वही नाम यूज कीजिए जिस नाम पर आपका कोई ना कोई आईडी हो जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर आईडी|उसके बाद दोस्तों एड्रेस का ऑप्शन आएगा इसमें आप वही एड्रेस भरेंगे जिस कॉलोनी एरिया में आप परमानेंट रहते हैं स्टेट और पिन कोड के साथ|फिर उसके बाद समिति के बटन पर क्लिक कर दीजिए और आप जैसे ही क्लिक करते हैं आपका रीडायरेक्ट हो जाएगा और आप पुनः यूट्यूब पर चले जाएंगे|उसके बाद एक अलग इंटरफेस ओपन होगा जिस पर लिखा होगा Your Account is in Progress उसके बाद कंप्लीट होने के लिए टाइम लगता है होने के लिए एक घंटा या पूरे दिन का भी समय लग सकता है तो आप चिंता ना करें आपका युटुब मोनेटाइजेशन हो जाएगा इस प्रोसेस के बाद|