कौन सा मणि पहनना शुभ होता है ?आइए जानते हैं! माणिक रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए

कौन सा मणि पहनना शुभ होता है ? आइए जानते हैं! माणिक रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि मालिक जिंदगी में आने वाली घटनाओं का पहले ही से सूचना दे देता है. जैसे मौसम विज्ञान अपने बेशकीमती यंत्रों के माध्यम से हमें मौसम का सूचना दे देते हैं ठीक उसी प्रकार से रत्नों का राजा मणि भी हमें आने वाले संकटों की सूचना आपको पहले से ही दे देती है|मणि एक बहुमूल्य है जो बेहद खूबसूरत रतन है

अपनी और आकर्षित करने वाला होता है माणिक को अंग्रेजी में रूबी कहा जाता है,


 यदि माणिक को  ज्योतिष के हिसाब से देखें  तो माणिक को सूर्य का रत्न माना गया है और सूर्य हमारी जिंदगी का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है बिना सूर्य के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है तो सूर्य हमारी संस्कृति और परंपराओं में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है सूरज हमारे जीवन ऊर्जा का विशेष प्रदाता माना गया है और इसलिए सूर्या हमारे ब्रह्मांड की आत्मा भी माना जाता है|




मालिक हल्का गुलाबी इत्यादि रंगों में पाया जाता है तो चलिए सबसे पहले यह जानता है कि माणिक क्यों पहनना चाहिए मालिक को पहनने से हमें क्या फायदा होने वाला है तो यदि आप छोटी-छोटी बातों से डर जाते हैं घबरा जाते हैं तो फिर माणिक आपके लिए एक शानदार रत्न है क्योंकि माणिक कायरता को डर को है तो घबराहट को दूर करने में मदद करता है यह आपके मनोबल को बढ़ाकर आपके मन की शक्ति को मजबूत करता है,


और आपको एक लीडर व्यक्ति बनाता है यदि वैवाहिक जीवन में परेशानी आ रही है तो पति पत्नी दोनों को जोड़े से माणिक पहनना चाहिए इससे बिगड़े हुए रिश्ते में भी सुधार आने लगता है रत्न के बारे में कहा जाता है कि यह रत्न पहनने से सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है और यह संबंधों में खुशी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाता है माणिक रत्न जीवन में नाम प्रतिदिन लोकप्रियता देने वाला होता है Ruby से निजी जीवन में रचनात्मक और विश्वास उत्पन्न होता है यदि आप इंजीनियरिंग, मेडिकल, विज्ञान में दिलचस्पी रखते हैं यदि आप वकील हैं नेता है कपड़ा व्यापारी हैं या फिर स्टॉक एक्सचेंज में दलाली क्षेत्र में काम करते हैं, तो फिर आप को जरूर पहनना चाहिए यदि आप व्यापार कर रहे हैं और व्यापार में लगातार समस्याएं आ रही है तो एक बार आजमा कर देखिए|


  • माणिक्य रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए

  •  माणिक्य रत्न की विशेषताएं

  •  माणिक्य रत्न के फायदे और नुकसान

  •  माणिक्य रत्न कितने दिन में असर दिखाता है

  •  माणिक्य रत्न कौन पहन सकता है


 माणिक रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए     

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार माणिक्य रत्न हमेशा लाल या गुलाबी रंग का होना चाहिए इसको सोने या तांबे की धातु में पहनना चाहिए क्योंकि यह सोने या तांबे की धातु में पहनना शुभ माना जाता है|रविवार के दिन दोपहर में ध्यान करते हुए माणिक्य रत्न को अनामिका अंगुली में धारण करना चाहिए.


 इसके अलावा 

दूसरी उंगली में पहनना नुकसानदायक साबित हो सकता है तो इसलिए दोस्तों माणिक्य पहनते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे आप जब  माणिक्य पहन रहे हो तो दोपहर का समय हो और वह अनामिका उंगली हो और धातु भी सोच समझ कर पहले जैसे तांबा में या सोना में पहनना  माणिक्य के शुभ माना जाता है


माणिक रत्न की विशेषताएं


माणिक रत्ना गहरे लाल रंग से गुलाबी रंग का होता है, या है बहुत चमकदार रत्न होता है|

माणिक रत्न अत्यधिक शक्तिशाली होता है यह मुख्य रूप से एल्यूमीनियम ऑक्साइड होता है तथा यह बहुत ही अनमोल रत्न है गहरा लाल रंग होने के बाद भी यह रात ट्रांसपेरेंट होता है इस रत्न को धारण करने के बाद नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है| ऐसा माना जाता है कि मालिक रात में जो नेता है उनको जरूर धारण करना चाहिए क्योंकि माणिक्य रत्न धारण करने से आपके लीडरशिप क्वालिटी में बढ़ोतरी होती है आप अपने लीडरशिप में कामयाब होते हैं|


माणिक्य रत्न के फायदे और नुकसान


माणिक्य के फायदे और नुकसान हैं हर व्यक्ति के लिए एक माणिक्य नहीं बना होता है

 माणिक्य के पहनने से व्यक्ति मैं लीडरशिप क्वालिटी इन हंस होता है व्यक्ति का व्यक्तित्व में निखार आता है लेकिन माणिक रत्न के फायदे भी हैं और नुकसान भी कौन सा माणिक्य किसे पहनना है यह पहले जौहरी से पूछना पड़ता है और किस धातु में पहनना है यह भी देखना पड़ता है|इसके बाद ही आप माणिक्य रत्न का धारण करें,


हम नीचे आपको माणिक रत्न के फायदे और नुकसान दोनों बताएंगे|


माणिक्य रत्न के फायदे-माणिक्य रत्न सूर्य  का  रत्न माना जाता है इसलिए इसका असर बहुत तेजी से होता है|सूर्य अग्नि प्रधान ग्रह और  माणिक्य उसका प्रमुख  रत्न है

 यह मुख्य रूप से एल्यूमीनियम ऑक्साइड है|अगर हम केमिकल के तौर पर देखे तो

तो यह एल्युमिनियम ऑक्साइड है और बहुत शक्तिशाली है और जब आप मालिक के पहनते हैं तो यह आपकी आंखों पर हड्डियों पर आपके हृदय पर और आपकी नाभि पर 

 सीधा असर डालता है वैसे तो माणिक्य बहुत से रंगों का होता है लेकिन जो गुलाबी रंग का  माणिक्य है वह सर्वोत्तम माना जाता है| माणिक्य को असर दिखाने में टाइम नहीं लगता है यह तुरंत प्रभावशाली होने वाली रत्न है.


इसलिए माणिक पहनने वाला  को नीलम के समान ही सावधानी बरतनी चाहिए|अगर माणिक्य आप को फायदा पहुंचा रही है तो आपको कैसे पता चलेगा कि आपको माणिक्य से फायदा मिल रहा हैइससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगा आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी बढ़ जाएगी और एक कॉन्फिडेंस डिवेलप हो जाएगा|


माणिक्य रत्न के नुकसान


अगर आप ने  माणिक्य पहना और आपको वह सूट नहीं किया सबसे पहले आपका सर दर्द करने लगेगा सर में भारीपन 24 घंटे रहेगा हड्डियों में दर्द होगा आंखों से पानी गिरने लगेगा नींद में दिक्कत पैदा होगी और यह भी निशानी है कि अगर माणिक्य के आपको नुकसान कर रहा है तो आपकी बेवजह बदनामी शुरू हो जाएगी|और आपकी पारिवारिक जीवन में भी समस्याएं आएंगी|


 माणिक रत्न कौन पहन सकता है  


माणिक रत्न सूर्य ग्रह का रत्न है माणिक रत्न पहनने से पहले यह सावधानी रखें कि जिस व्यक्ति में सूर्य रेखा की उदय हो चुका है स्वराशि में बैठे हैं केंद्र त्रिकोण में बैठे हैं या मित्र के भाव में बैठे हैं और कुंडली में शुभ हो कर बैठे हैं तो उन लोगों को माणिक रत्न धारण करना चाहिए माणिक रत्न धारण करने से स्वास्थ्य में सुधार होता है व्यापार में लाभ होता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सरकारी नौकरी में बहुत फायदेमंद होता है|

जो लोग प्रशासनिक सेवा में या प्रशासन में जाना चाहते हैं उसमें भी माणिक रत्न काफी फायदेमंद होता है|     



दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने