नाखून काटना किस दिन होता है शुभ: धर्म शास्त्र के अनुसार

 नाखून काटना किस दिन होता है शुभ!

नाखून शरीर के भले ही छोटा हिस्सा है, लेकिन हाथ पैर का खूबसूरती बढ़ाने में नाखून का एक अहम रोल होता है, क्योंकि बिना नाखून के हाथ पैर खूबसूरत नहीं लगेंगे|स्वास्थ्य के लिहाज से भी नाखून को समय-समय पर काटने की सलाह दी जाती है|


लेकिन धर्म शास्त्रों में नाखून काटने के कुछ नियम और कानून बताया गया है कि नाखून किस दिन काटना चाहिए नाखून को किस टाइम काटना चाहिए| किस दिन का कौन सा सक्षम है नाखून काटने के लिए शुभ होता है. बहुत से लोगों को इस बात को लेकर  मन में असमंजस का बना होता है|धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के समय नाखून कभी नहीं काटना चाहिए|यह अशुभ  घड़ी माना जाता है नाखून काटने के लिए.


ऐसा माना जाता है की रात्रि के समय नाखून काटने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. और घर में पैसे की तंगी आ जाती है और गरीब हो जाते हैं|


नाखून काटना किस दिन होता है शुभ

धर्म शास्त्र के अनुसार नाखून काटने के हर दिन का अलग-अलग फल मिलता है तो आइए जानते हैं किस दिन नाखून काटने का क्या मतलब है|


  •  सोमवार

  •  मंगलवार

  •  बुधवार

  •  बृहस्पतिवार

  •  शुक्रवार

  •  शनिवार

  • इतवार



सोमवार- ऐसा माना जाता है कि सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्रमा का दिन होता है.ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन नाखून काटने से तमोगुण से मुक्ति मिलती है. और मन प्रसन्न रहता है इसलिए आप चाहे तो सोमवार के दिन अपना नाखून काट सकते हैं यह दिन शुभ माना जाता है नाखून काटने के लिए|



मंगलवार- धर्म शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि मंगलवार का दिन हनुमान  जी को समर्पित है| इस दिन नाखून और बाल काटने के लिए  मनाही है, हालांकि इस दिन बाल धोने के लिए भी मना किया जाता है कि मंगलवार के दिन बाल ना धोए| लेकिन कहीं मान्यता है कि मंगलवार के दिन नाखून काटने से कर्ज से मुक्ति मिलती है|


 बुधवार- धर्म शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन नाखून काटना शुभ होता है बुधवार के दिन अगर आप अपना नाखून काटते हैं तो आपको धन की प्राप्ति होगी| धन का लाभ मिलेगा, और इसके अलावा करियर में भी बुद्धिमत्ता के जरिए पैसा कमाने की योग बनता है. इसलिए बुधवार का दिन अच्छा दिन माना जाता है और आप बुधवार के दिन अपना नाखून काटे.


बृहस्पतिवार- धर्म शास्त्र के अनुसार बृहस्पति वार का दिन देव गुरु बृहस्पति को समर्पित है इस दिन नाखून काटने से व्यक्तित्व को प्राप्ति करता है इसलिए इस दिन नाखून काटना शुभ होता है और आप को नाखून  काट सकते हैं.


शुक्रवार-धर्म शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को समर्पित है इस दिन का संबंध प्रेम विवाह धन विलासिता से है. इसलिए शुक्रवार का दिन भी नाखून काटने के लिए अच्छा दिन माना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि अगर आप शुक्रवार के दिन नाखून काटते हैं तो आपके रिश्ते में मजबूती आती है|


शनिवार- धर्म शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए इससे कुंडली दोष होता है क्योंकि शनिवार के दिन नाखून काटने से कुंडली में शनि कमजोर होता है और साथ ही साथ कई प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्ट आते हैं इसलिए आप शनिवार के दिन नाखून काटने से बचें.


इतवार-  छुट्टी होने के कारण लोग नाखून बाल काटने का काम रविवार को छुट्टी होने के कारण लोग करते हैं हालांकि ऐसा नहीं करना चाहिए धर्म शास्त्रों के अनुसार इतवार के दिन नाखून काटना सही नहीं होता है ऐसा करने से आत्मविश्वास में कमी आती है|


Disclaimer: यहां पर दी गई सारी जानकारी मान्यता और जानकारियों पर आधारित है हमारी वेबसाइट किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करती अगर आप अमल करना चाहते हैं तो किसी विशेषज्ञ की राय अवश्य लें..
दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने