सपने में बाल को झड़ते देखना कैसा माना जाता है! सपने में बालों का गुच्छा देखना

 सपने में बाल को झड़ते देखना कैसा माना जाता है!

नमस्कार दोस्तों सपना हर इंसान को आता है| सपना देखना एक स्वाभाविक बात होती है,लेकिन कुछ सपनों का अर्थ होता है| हम सपना ऐसे ही नहीं देखते हैं सपने के कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होते हैं|कभी कभी कोई काम जो हमारी वास्तविक जीवन में घटने वाला होता है तो वह हमें सपने के माध्यम से दिखाई देता है,


सपने में बाल को झड़ते देखना कैसा माना जाता है!

क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सारे सपने गलत नहीं होते हैं कुछ सपनों का अर्थ होता है| स्त्री या पुरुष कोई भी अपना बाल सपने में झड़ते हुए देखता है, तो ऐसा सपना उस व्यक्ति के लिए शुभ नहीं माना जाता है|


दोस्तों ऐसे सपने का मतलब होता है कि वर्तमान में आपका आत्मविश्वास कम होने वाला है| स्वप्न शास्त्र के अनुसार आप काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और आप जो देखना चाह रहे हैं आप देख नहीं पा रहे हैं और आपके साथ यह भी हो रहा है कि आप सही और गलत का पहचान नहीं कर पा रहे हैं, और आप काफी परेशान हैं तो दोस्तों यह सपना अशुभ माना जाता है लेकिन दोस्तों आपने ऐसा सपना देखा है तो

सुबह उठकर अपने सगे संबंधियों में बता देना चाहिए| बता देने से सपने का जो प्रभाव है वह आपके जीवन के प्रभाव से थोड़ा कम हो जाएगा|यदि इसका बुरा असर पड़ता भी है तो थोड़ा लेट पड़ेगा ताकि आपको संभलने का मौका मिल जाए|


सपने में बाल को झड़ते देखना कैसा माना जाता है!


  • सपने में बालों का गुच्छा देखना

  •  सपने में अपने आप को गंजा देखना

  •  सपने में दूसरों के बाल देखना

  •  सपने में आधा सिर गंजा देखना

  •  सपने में कंघी करते हुए देखना


सपने में बालों का गुच्छा देखना


 स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में बालों का गुच्छा देखते हैं तो यह सपना आपके लिए  अशुभ हो सकता है, या ऐसे सपने अशुभ माना जाता है| ऐसा माना जाता है कि आने वाले दिनों में आपके ऊपर कोई दुख या परेशानी आने वाली है| ऐसे सपने आपको सतर्क रहने की ओर इशारा करता है ताकि आप किसी भी तरह की मुसीबतों  का सामना करने के लिए तैयार रहें|


सपने में अपने आप को गंजा देखना


दोस्तों  स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को गंजा होते हुए देखते हैं तो  इस सपने का असर स्त्री पर अलग और पुरुष पर अलग होता है| अगर इस सपना को कोई पुरुष देखता है कि वह सपने में गंजा हो रहा है तो इसका मतलब है कि वह बहुत धनी और मालामाल होने वाला है पर इसके विपरीत ही अगर यह सपना कोई महिला देखती है,


तो ऐसे सपने महिलाओं के लिए अशुभ माना जाता है अगर ऐसा सपना किसी महिला को आता है तो वह सुबह उठते ही अपने सगे संबंधी और जितने मिलने वाले हैं उनसे यह सपने के बारे में बता दे ताकि उसका जो भी विपरीत असर पड़े वह कम हो जाए|


सपने में दूसरों के बाल देखना


दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में किसी दूसरे का भी लंबे बाल देखते हैं, तो ऐसे सपने शुभ संकेत देते हैं और इससे आपके घर में खुशी आने वाली होती है ऐसे सपने यदि सपने में आपको कोई पुरुष लंबे बालों में दिखाई देता है तो तो ऐसे सपने आपको यह संकेत देता है कि जल्द ही आप अध्यात्म की ओर आकर्षित होने वाले हैं,


और और आपकी आस्था में मजबूती आएगी पहले से काफी ज्यादा आपकी आस्था बढ़ेगी साथ ही साथ आपको धन-संपत्ति की भी प्राप्ति होगी| अगर आपको सपने में कोई महिला स्त्री लंबे बालों में दिखाई देती है सपना आपको संकेत देता है कि देवी मां ने आपको याद किया है  यानी देवी की कृपा दृष्टि बढ़ने वाली है| आपके जिंदगी में चल रही कोई समस्या या संकट जल्दी ही समाप्त होने वाली है, और देवी मां की कृपा से आपकी कोई भी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी यह सपना इस बात की संकेत करती है|


सपने में कंघी करते हुए देखना


नमस्कार दोस्तों  स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में अपने बाल को कंघी करते हुए या खींचते हुए देखते हैं तो ऐसा सपना की ओर संकेत करता है हम आपको बताते हैं

 दोस्तों अक्सर हम अपने दैनिक जीवन में नहाते हैं नहाने के बाद कंघी करते हैं| ऐसा होता है कि हम सपने में भी कुछ इस तरह का सपना देखते हैं कि हम सपने में अपना बाल झाड़ रहे हैं या कंघी कर रहे हैं| ऐसा सपना स्त्री हो या पुरुष ऐसे सपने सकारात्मकता को दर्शाता है इस सपने के अनुसार यह बताया गया है कि आप वर्तमान समय में जिस चीज का प्लान बना रहे हैं वह प्लान आपका बहुत जल्द सफल होने वाला है आपकी कार्य प्रगति पर है|


सपने में आधा सिर गंजा देखना


दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में गंजा सिर देखते हैं यानी अपने सर के बाल को आधा गंजा या पूरा गंजा देखते हैं तो यह सपना  पुरुष के लिए तो बेहद ही शुभ माना जाता है लेकिन अगर यह सपना कोई स्त्री देख रही है तो वह सपना अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए अगर कोई स्त्री ऐसा सपना देखती है तो उस सपने को सुबह उठकर वह अपने सगे संबंधी और आस-पड़ोस के लोगों को बता दें ताकि इसका जो पूरा प्रभाव पड़ने वाला है कम हो जाए|


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि raatkasapna.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें

दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने