Rule Of Hair Washकिस दिन बाल धोना होता है शुभ?मां लक्ष्मी के कृपा से बन जाते हैं धनवान जाने सर धोने का नियम!
Rules Of Women Hair Wash:ऐसा माना जाता हैकि ज्योतिष शास्त्र में बाल धोने के नियम बताए गए हैं|इस तरह से बाल धोने से ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की अपार कृपा होती है| ज्योतिष शास्त्र में हो इसके लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. कहा जाता है कि नियमों का पालन न करने पर मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है|और वैसे घर को छोड़कर चली जाती है| ठीक उसी तरह से बाल धोने के भी नियम बताए गए हैं जिसका पालन करने से आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी अगर जो महिलाएं इस नियम को नहीं मानती हैं ऐसे महिलाओं को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है|
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं को बाल धोने के लिए 1 दिन दिया गया है महिलाएं उसी दिन अपने बाल को धो सकती हैं|मान्यताओं के अनुसार महिलाएं अपना बाल शुक्रवार कोई बाल धोना चाहिए क्योंकि शुक्रवार का दिन महिलाओं के लिए अच्छा होता है इस दिन बाल धोने से महिलाओं पर मां लक्ष्मी का कृपा बरसती है. ऐसा भी बताया गया है कि अगर आप एक बेटे लेकिन आपको एक बेटी का इच्छा है तो आप अपने बाल को हर शुक्रवार को धोया करें इससे आपकी मुरादे जरूर पूरा होगी शुक्रवार के दिन बाल कटवाना सुना जाता है|
बाल धोने से जुड़े कुछ खास नियम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसारमहिलाओं को या कुंवारी लड़कियों को बुधवार के लिए भूल कर भी बाल नहीं धोना चाहिए क्योंकि यह अच्छा नहीं माना जाता है और खासकर उन लड़कियों को जिनके छोटे भाई हैं वह बिल्कुल भी बाल बुधवार को बुधवार के दिन बाल धोना लड़कियों के लिए शुभ नहीं माना जाता है| धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो लोग बुधवार को बाल होते हैं उनको कई कष्टों का सामना करना पड़ सकता है| ज्योतिषशास्त्र का सलाह के अनुसार बुधवार के दिन बिल्कुल भी बाल नहीं धोना चाहिए|
हमारी वेबसाइट किसी भी तरह की सच्चाई की दवा नहीं करती यह सारी जानकारी हमने आपको इंटरनेट के माध्यम से दिया है अगर आपको किसी भी तरह का डाउट है तो आप पंडित जी से या किसी अच्छे शास्त्री से जरूर पूछें धन्यवाद