क्या आप भी बनना चाहते हैं अमीर?तो क्या है अमीर बनने का रहस्य आइए जानते हैं|

 क्या आप भी बनना चाहते हैं अमीर?तो क्या है अमीर बनने का रहस्य आइए जानते हैं|


अमीर बनना हर किसी का सपना होता है लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में सिर्फ 5% लोग ही अमीर बन पाते हैं| इसके पीछे बहुत बड़ा राज है जैसे कुछ लोग कहते हैं कि कुछ लोग चांदी की चम्मच लेकर ही दुनिया में पैदा होते हैं उनको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं होती है उनको बनी बनाई चीजें मिलती है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास कुछ भी नहीं था लेकिन उन्होंने अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है| अमीर बनने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है मेहनत इंग्लिश में एक कहावत है,You can not achieve anything Without hard work.अगर आप दुनिया की इस परिपाटी को बदलना चाहते हैं कि पैसा सिर्फ पैसा को कमाता है. तो आपको लगन और मेहनत करना पड़ेगा और आप इस बात को उल्टा साबित कर सकते हैं|


अमीर बनने के फार्मूले

पहले खुद पर इन्वेस्ट करें|अगर आप महीने का 30,000 कमाते हैं आप उसमें से कम से कम 20 परसेंट खुद के लिए बचाएं| उस 20 परसेंट को आप को लॉन्ग टर्म के लिए सोचना है ना कि किसी भी लग्जरियस के लिए आपको उसका यूज करना है|



पहचाने खर्च और निवेश की आदत

 आय(Income)

 बचत(Saving)


 खर्च(Expances )

 यानी इस फार्मूले के अंतर्गत आप अपने आय और खर्च को कैलकुलेट करके बचत कर सकते हैं जो कि आपके लिए लॉन्ग टर्म में काफी फायदेमंद साबित होगा| 


अपनी आदत में शामिल करें कुछ यह टिप्स

 अमीर बनने में आपके आदत का बहुत बड़ा रोल होता है  क्योंकि  एक अच्छी आदत  ही आपको अमीर या गरीब बना सकते हैं|आपने यह देखा होगा कि जो अमीर व्यक्ति है उनकी आदत हमेशा एक एवरेज इंसान से अलग होता है |उनके  सोने उनके उठने के सारे तौर-तरीके एक  औसत व्यक्ति से अलग होता है| क्योंकि ऐसे व्यक्ति हमेशा अपने काम के प्रति जुझारू होते हैं. लगन शील होते हैं उनका ध्यान अपने काम की तरफ होता है ना कि कहीं और ,इसलिए ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में बहुत जल्दी तरक्की करते हैं और सफलता हासिल करते हैं|इसके लिए हम आपको कुछ नीचे टिप्स दे रहे हैं जिसको आप फॉलो करें|



  1. प्लानिंग

  2.  बजट

  3.  सीखना

  4.  कमाना

  5.  बचत करना 


इन बातों को फॉलो करें


  • खर्च को कंट्रोल करें

  •  वित्तीय अनुशासन का पालन करें

  •  सभी खर्चो को लिखना शुरू करें

  •  क्रेडिट कार्ड का कम से कम इस्तेमाल करें

  •  फालतू खर्चों को रोके

  •  एक से अधिक आय का जरिया बनाएं

  •  निवेश समझदारी के साथ करें 

  • पोर्टफोलियो में इक्विटी रियल स्टेट और छोटी बचत योजना को शामिल करें


आप अगर इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप एक दिन जरूर धनवान बनेंगे| आप को इस से कोई नहीं रोक सकता .ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट  पर रोजाना विजिट करें और इसी तरह का रोमांचक अपडेट पाते रहें|


                                                                                       धन्यवाद   


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने