कौन है नेहा सिंह राठौर ?और अपने किस गाने से हुई प्रसिद्ध आइए जानते हैं उनके बारे में!
नेहा सिंह राठौर बिहार के एक छोटे से गांव जंदाहा जिला कैमूर में पैदा हुई| वह बिहार की एक भोजपुरी लोक गायिका है नेहा सिंह राठौर हमेशा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी रहती है अभी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है| इससे पहले वह पहली बार 2019 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई| उनका एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा उन्होंने एक गाना गाया था| हेलो दिल्ली सरकार हम बिहार से बेरोजगार बोला तानी”इस गाने से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी है और चर्चित लोक गायिका बन गई| इसी दौरान उनका एक गाना और वायरल हुआ यूपी में काबा उस समय भी नेहा सिंह राठौर को काफी मीडिया अटेंशन मिला| उनका गाना अखिलेश यादव के ऑफिस में भी बजाया गया इसके बाद नेहा सिंह राठौर फिर एक बार सुर्खियों में आ गई है क्योंकि उन्होंने अपने एक गीत के माध्यम से गुजरात में हुए मोरबी पुल हादसा को अपने व्यंग गीत के जरिए गाया है|
क्यों आजकल सुर्खियों में बनी है नेहा सिंह राठौर!
बीते दिनों गुजरात मेंएक बहुत बड़ा मोरबी पुल हादसा हो गया जिस पर राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है क्योंकि गुजरात में बहुत जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं| जिस दिन यह हादसा हुआ उसी दिन गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा थी, इतनी बड़ी हादसा होने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जनसभा को रद्द नहीं करते हैं इसको लेकर के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला| इसी बीच उन्होंने घायलों से मिलने के लिए अस्पताल में जाने का प्लान बनाया तो उसी रातों-रात मरीजों को दरकिनार करके हॉस्पिटल का रंग रोगन शुरू हो गया जिसको देखते हुए नेहा सिंह राठौर ने अपने एक गाने गुजरात में काबाके माध्यम से व्यंग किया है| नेहा सिंह राठौर हमेशा ही चुनावी मुद्दों पर गाती रहती है, जो कि विपक्षी राजनीतिक दलों को काफी पसंद आता है ,क्योंकि उनका व्यंग सरकार के खिलाफ होता है |और आप सभी लोगों को मालूम है कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है
नेहा सिंह राठौर की क्या है वैवाहिक स्थिति!
नेहा सिंह राठौर शादीशुदा है और वह अपने वैवाहिक जीवन में काफी खुशहाल है अपनी शादी महज 23 साल की उम्र में एक हिमांशु नाम के व्यक्ति से कर ली| वह शादी के बाद भी गाती रहती हैं वह हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है वह ज्यादा बेरोजगारी कोअपने गाने का आधार बनाती है वह आजकल बेरोजगार युवाओं का आवाज बनी हुई है हमेशा बेरोजगारों के लिए वह सोशल मीडिया पर सरकार से सवाल खड़ा करती है और सवाल पूछती है अब आप को उनके बारे में पता चल गया होगा कौन है नेहा सिंह राठौर और क्यों इतना सुर्खियों में बनी रहती है|