रोमांटिक गाने सुनने पर जोर देती है लड़कियां
यदि गूगल बिहेवियर रिसर्च का माने तो लड़कियां ज्यादा रोमांटिक गाना सुनने पर जोर देती हैं क्योंकि रोमांटिक गाने कहीं ना कहीं लड़कियों को रोमांच से भर देता है लड़कियां अक्सर रोमांटिक गाना किशोरावस्था की उम्र में सुनती हैं क्योंकि यह उम्र एक ऐसे पड़ाव पर होता है जब हम एक दूसरे से अट्रैक्ट होने लगते हैं लड़कियों को इस उम्र में सब कुछ अच्छा लगता है लड़कियों को हंसना बातें करना अठखेलियां करना गाने सुनना इस उम्र में सब अच्छा लगता है ठीक उसी तरह रोमांटिक गाने सुनना भी अच्छा लगता है रोमांस कहीं ना कहीं जिंदगी का हकीकत है रोमांस के बिना जिंदगी अधूरी है और रोमांस के लिए गाना उस में चार चांद लगा देता इस उम्र में अक्सर हम प्यार मोहब्बत करते हैं तो हम अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक गाना भी गाते हैं जो कि हमें काफी खुशी महसूस होती है
प्यार के लिए
ऐसा रिसर्च में पाया गया है कि लड़कियां जब प्यार करती हैं तो खूब प्यार भरी नगमे और गजलें सुनती है और यह भी चाहती है कि उनका पार्टनर भी उनके प्यार में उन्हें खूब रोमांटिक गाने सुनाएं क्योंकि लड़कियां सर से पैर तक अपने पार्टनर के प्यार में डूबी हुई होती है और खूब रोमांटिक गाने सुनती हैं
रिलेशनशिप में आने के बाद लड़कियां रात रात भर जागने की आदत डाल लेती है और देर रात तक बातें करना फेसबुक चलाना व्हाट्सएप पर सेट करना इस तरह की आदत बन जाती है और मोबाइल को हर समय अपने साथ रखना यह उनकी पर्सनालिटी का हिस्सा बन जाता है
लिसन शिप में आने के बाद लड़कियों में कई तरह के बदलाव आ जाते हैं जैसे आईने के सामने खड़ा होकर के शर्माना और खुद अपने आप को देखना कि मैं कितनी अच्छी लग रही हूं क्या मैं कैसी लग रही हूं यह सारे गुड पनप जाते हैं
आप चाहे तो इस बात को नकारात्मक भी ले सकते हैं और सकारात्मक भी क्योंकि हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं क्योंकि लड़कियां प्यार में पढ़ने के बाद अपने आप को भुला देती है उनका सारा टाइम अपने पार्टनर के बारे में सोचते हुए ही गुजर जाता है और यह सच्चाई है
रिलेशनशिप में आने के बाद लड़कियां अपने पहनावे में काफी बदलाव पैदा कर लेती है पहनावे को लेकर वह काफी कॉन्शियस हो जाती है लड़कियां हमेशा यही सोचती हैं कि वह वही कपड़ा पहने जो उसके पार्टनर को पसंद हो
यह सारे बदलाव निश्चित रूप से से सही नहीं है क्योंकि प्यार में पढ़ने के बाद वह सारे रिश्ते भुला देते हैं उनके वह दोस्त जो उनके सबसे करीब होते हैं वह अचानक इस रिश्ते को भुला देते हैं प्यार में वह अचानक पराए हो जाते हैं|