बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आइए जानते हैं उनके बारे में

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आइए जानते हैं उनके बारे में


क्या आप जानते हैं राखी सावंत को बॉलीवुड का ड्रामा क्यों कहा जाता है क्योंकि लोगों को लगता है कि उनको अपने ऊपर नियंत्रण नहीं है कुछ भी बोल देती हैं आजकल मैसूर के बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी को डेट कर रही है आजकल वह आदिल दुर्रानी के साथ ही हर जगह देखी जाती हैं मॉल हो  सिनेमाघर हो हर जगह साथ-साथ देखे जाते हैं मीडिया का माने तो आजकल वाह आदिल दुर्रानी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है राखी का पर्सनल लाइफ काफी विवादों में घिरा रहा उनके पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा उन्होंने आदिल से पहले भी चार लड़कों को डेट किया जिसमें एक से शादी भी की लेकिन उनकी वैवाहिक जीवन सफल नहीं रहा आजकल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह आदिल दुर्रानी के बारे में कुछ कहते हुए नजर  आ रही है आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा आदिल के बारे में|


राखी ने बॉयफ्रेंड आदिल को कहा नल्ला और भेड़िया


राखी ने पपराजी से बातचीत के दौरान यह बात कही आदिल नल्ला और भेड़िया है और ना जाने क्या-क्या कहा राखी ने ऐसा क्यों कहा अभी इस बारे में उसका तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने खुलकर बुराई कि आदिल दुर्रानी की दरअसल राखी सावंत बिग बॉस  16 मैं जाना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं सो जीतना नहीं चाहती हूं मैं चाहती हूं कि मेरी शादी करवा दी जाए घर में 


राखी सावंत चाहती हैं आदिल दुर्रानी को बिग बॉस में भेजना


राखी ने मीडिया से बात करते हुए आगे यह भी कहा कि मैं चाहती हूं साला आदमी बिग बॉस में जाए तब उसका असली चेहरा सबके सामने आए उसका सामने से मासूम चेहरा दिखता है उस मासूम चेहरे के पीछे एक भेड़िया है भेड़िया वो अंदर चला गया ना तो उसे तेल आटे का भाव पता चल जाएगा उसको लगता है कि लोग घर में पार्टी करते हैं पर एक रोटी को तरसेगा तब पता चलेगा जब एक एक रोटी के लिए लड़ना पड़ता है तब उसे पता चलेगा की पार्टी हो रही है या जिलेबी बिक रही है


अपनी ओर आते देख आदिल को राखी के बदले तेवर


जब राखी सावंत ने देखा आदिल उसकी ओर आ रहा हैतो राखी ने अपने सुर बदल लिए और बोली पापा पापा मैं तो आपकी तारीफ कर रही थी फिर आई लव यू भी बोली किस भी किया तो इस पर आदि दुर्रानी कहते हैं मैं तो तारीफ के लायक नहीं हूं तो राखी सावंत झूठ बोलती है नहीं बेबी तुम तो बहुत मासूम हो और मैंने यह भी बोला कि अगर तुम बिग बॉस में जाते हो तो विनर तुम ही बनोगे


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने