4 महीने से पीरियड नहीं आ रहा है

 4 महीने से पीरियड नहीं आ रहा है

पीरियड ना आने के कई कारण होते हैं कई दवाएं आपके मासिक  धर्म को प्रभावित करती हैं यदि आप गर्भवती नहीं हैं तो अत्यधिक वजन घटाने  हार्मोन ल अनियमितताएं और रजोनिवृत्ति आम बात है इसके कई कारण है|


  • तनाव

  •  अधिक वर्कआउट

  •  दिनचर्या में परिवर्तन

  • दवा

  •  बढ़ता वजन 

  • रजोनिवृत्ति


अगर आपको पीरियड नहीं आ रहा है तो आप एक गिलास दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर रात में रात में सोते समय  पिए|


4 महीने से पीरियड नहीं आ रहा है

एक कप पानी में एक छोटा सा अदरक का टुकड़ा ले और उसे अच्छी तरह से पका लें  उसके बाद उस पानी में स्वादानुसार शहद या नमक और काली मिर्च डालकर 1 महीने तक दिन भर में 3 बार सेवन करें


पीरियड ना आने के कारण


तनाव-


माहवारी ना आने का एक कारण तनाव भी है क्योंकि जब आप अधिक तनाव में होते हैं उसके बाद से महिलाओं में एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन और टेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन पाए जाते हैं जिसके बिगड़ते ही माहवारी में दिक्कत आने लगती है इन तीनों हारमोंस का बैलेंस तनाव की वजह से बिगड़ता है और मासिक धर्म पर सीधा असर पड़ता है


मोटापा-मासिक धर्म के बिगड़ने का एक वजह मोटापा भी है अगर आपके शरीर का वजन तेजी से बढ़ रहा हो तो उसमें भी मासिक धर्म का अनियमितता देखी जाती है अगर वजन तेजी से घटने लगे तो इसमें भी यह परेशानी देखने को मिलती है|


अत्यधिक वर्क आउट-अत्यधिक वर्कआउट भी पिट्यूटरी हार्मोन और थायराइड हार्मोन में परिवर्तन कर सकता है जो मासिक धर्म को काफी प्रभावित करता है दिन में एक या 2 घंटे वर्कआउट करना आपके मासिक धर्म को प्रभावित नहीं करता है हार्मोनल परिवर्तन के लिए घंटों तक वर्कआउट करना चाहिए|


गर्भनिरोधक गोलियां-मासिक धर्म को गर्भ निरोधक गोलियां भी काफी प्रभावित करती हैं और ओव्यूलेशन अंदर से बंद हो जाता है जिसके कारण एग्स का का उत्पादन नहीं होता है|


  • रुके हुए पीरियड्स लाने के उपाय

  •  5 महीने से पीरियड नहीं आया

  •  3 महीने से पीरियड नहीं आ रहा है

  •  पीरियड बंद होने के लक्षण

  •  1 महीने से पीरियड नहीं आ रहा है

  •  6 महीने से पीरियड नहीं आ रहा है

  •  गुड़ खाने से पीरियड आता है

  •  पीरियड ना आने के कारण और उपाय 

ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट  पर आप रोजाना विजिट करें आपको ऐसी ही जानकारी उपलब्ध होती रहेगी विजिट करने के लिए धन्यवाद



दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने