बच्चों में पढ़ने का आदत कैसे विकसित करें: यह तरीका सबसे बेस्ट है
बच्चा काफी जिज्ञासु होता है वह जैसे ही कुछ चीज देखता है उसके अंदर अंतर्मन में एक जिज्ञासा पैदा हो जाती है वह उसको छूने का कोशिश करता है उसको पकड़ने का कोशिश करता है क्योंकि यह चीजें उसके अंदर एक जिज्ञासा पैदा करती हैऔरइसमें मातापिता का भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे के अंदर पढ़ने की आदत जल्दी विकसित हो तो आप उसको किताबों से जल्दी परिचित कराएं बच्चे का किताब रंगीन हो जैसे उसमें वर्णमाला रंग चित्र शब्द बनावट संख्या जैसी चीजें हो जिससे बच्चे की जिज्ञासा बुझाया जा सके
पढ़ने को एक शौक बनाएं बच्चों में
घर पर एक रीडिंग कॉर्नर बनाएं जिसमें आसानी से बच्चे और बड़े दोनोंअपने हिसाब से पढ़ सकें रीडिंग कॉर्नर थोड़ा शांत होना चाहिए जिससे बच्चे कापढ़ने में मन लगेगा
बच्चों के लिए पढ़ें
बच्चों में पढ़ाई का आदत विकसित करने के लिए आप घर पर खुद पढ़ें आप एक रस्म बनाए जब तक कि बच्चा खुद पढ़ना शुरू न कर दें आप बच्चे के लिए 1 दिन समर्पित करें क्योंकि जब बच्चा आपको पढ़ते देखेगा तो उसके अंदर खुद एक उत्सुकता जागेगी औरएक जिज्ञासा पैदा होगा और वह पढ़ना शुरू कर देगा वैसे पढ़ने के लिए कोई भी टाइम सही होता है लेकिन सोने का समय सबसे सही समय होता है पढ़ने के लिए और पढ़ने की आदत डालने के लिए आप बच्चे को रोज एक कहानी सुनाएंक्योंकि कहानी काफी रुचि कर होती है जिसे बच्चे काफी ध्यान से सुनते हैं पढ़ने का आदत डालने के लिए अच्छा तरीका है
उम्र
किताबें उम्र के हिसाब से होनी चाहिए 2 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए इंटरैक्टिव और बनावटी होनी चाहिएआयु विशिष्ट पुस्तकें बच्चों के पढ़ाई को विकसित करने में काफी मदद करते हैं यह विशेष रूप से बच्चों को विकसित करने के लिए ही डिजाइन की गई
उन्हें पुस्तकालयों की दुकानों पर ले जाए
बच्चों को बुक स्टोर पर ले जाएं और बच्चों को वहां पर काफी वगैरह ले और उस जगह पर बैठे और बच्चों को किताबे सर्च करने दे इससे बच्चे के मन में एक जिज्ञासा उत्पन्न होगा किताब के प्रति रुचि उत्पन्न होगा जिससे उसके अंदर पढ़ने का भी एक आदत डेवलप होगा उन्हें अन्य बच्चों के साथ घूमने मिलने का भी अवसर मिलेगा जो कि पुस्तक प्रेमी होंगे आप बच्चों को हर साल लगने वाली पुस्तकमेलों में भी ले जा सकते हैं
उन्हें गिफ्ट के तौर पर भी पुस्तक उपहार में दें
अगर आपको अपने बच्चे में एक सुखद गतिविधि के तौर पर लगातार पढ़ने की आदत डालना है तो आप पुस्तक अपने बच्चे को उपहार के रूप में दें इससे बच्चे में एक पढ़ने की आदत विकसित होगी और वह पढ़ाई की और काफी अग्रसर होगा और वह पढ़ाई रूचि पूर्वक करेगा