जीवन में बच्चों का महत्व क्या है
बच्चों के बिना जीवन खाली और उदास लगता है बच्चे जीवन में एक कड़ी का काम करते हैं अगर आपके पास कुछ हो या ना हो अगर आपके पास दो नन्हे-मुन्ने बच्चे हो तो आपकी जिंदगी बहुत आसानी से और सरलता से कट सकती है बशर्ते शर्त यह है कि आपकोभी बच्चों के भविष्य का ध्यान रखना होगा
आपका बच्चों के जीवन में एक सफल मां-बाप का किरदार
सफल मां-बापवह है जिसके बच्चे अनुशासन में रहें अनुशासन का यह मतलब होता है कि बच्चे की बातचीत करने का तरीका क्या है उठने बैठने का तरीका क्या है वह समाज में किस तरह से लोगों से बातचीत करता है बच्चे मां बाप का एक दर्पण होता है भारतीय समाज में एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है बच्चे का संस्कार मां-बाप के संस्कार को समाज में प्रतिबिंबित करता है
बच्चों की परवरिश में किस किस किस चीज का रखें ध्यान
बच्चों का खानपान अच्छा होना चाहिए
बच्चों में सुबह उठने की आदत डालें
बच्चों में पढ़ने का भी समय पर आदत डालें
बच्चों के सामने कोई भी गलत कार्य ना करें
बच्चों के सामने धूम्रपान जैसे गलत कार्य ना करें
बच्चों के सामने कभी झूठ ना बोले
बच्चों को रात में अच्छे लोगों की कहानियां सुनाएं जैसे भारत की महान विभूतियों का
आप हमारे वेबसाइट पर इसी तरह का कंटेंट पढ़ने के लिए डेली विजिट कर सकते हैं हमारी वेबसाइट आपको अच्छे-अच्छे कंटेंट देगी पढ़ने को जो आपके जीवन में काफी लाभकारी और सफल साबित हो सकती है