कौन है नेहा कक्कर और फाल्गुनी पाठकआइए जानते हैं उनके बारे मे
दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर नेहा कक्कर और फाल्गुनी पाठक में कुछ विवाद चल रहा है विवाद असली वजह यह है कि नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के90 के दशक के गाना मैंने पायल है छनकाई पर रीमिक्स बनाया है जो कि यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है
रीमिक्स पर फैंस भी काफी नाराजगी जता रहे हैं 90 के दशक का काफी प्रसिद्ध जाना था जिनको फाल्गुनी पाठक ने गाया था और इस पर फाल्गुनी पाठक ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जता है
फाल्गुनी पाठक
फाल्गुनी पाठक 90 के दशक की काफी चर्चित गायिका है गुजरात में जन्मी
फाल्गुनी पाठक गुजरात के बहुत साधारण से परिवार में जन्म ली थी गायकी को बहुत हंसी हंसी में अपना कैरियर बनाया लेकिन आगे चलकर वह बालीवुड में काफी प्रसिद्ध हो गई 90 के दशक की व एक मशहूर गायिका है उनकी मशहूर गाना है मैंने पायल है छनकाई
नेहा कक्कड़
नेहा कक्कर पंजाब केबहुत ही साधारण परिवार में जन्म ली थी वह तीन भाई बहन है टोनी कक्कर सोनीकक्कर और नेहा कक्कर नेहा कक्कर इंडियन आईडल से फेमस हुईऔर आज उनका गायकी में काफी ऊंचा नाम है एक बार
सुर्खियों में तब आई थी जब उन्होंने अपनी शादी रोहनप्रीत से कि जो कि उनसे उम्र में काफी छोटे हैं