beauty tips: बालों को रूखा होने से कैसे बचाएं
बाल हमारे शरीरका अभिन्न अंग है बाल को खूबसूरती का राज भी कहा जाता है अगर आपके पास मोटे खूबसूरत लंबे बाल हो तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता है और आपकाहुस्न दोहरा हो जाता हैयदि आपके बाल पतले दो मुंहे और रूखे हो तो आपके व्यक्तित्व मैं कमी आ जाता है
बाल को सिल्की व घना मजबूत कैसे बनाएं
वैसे तो आपको मालूम है बाल को सिल्कीव हेल्दी बनाने केलिएबहुत सारेटिप्स सोशल मीडिया पर डाले जाते हैं रोज पर मैं आपको कुछ देसी और घरेलू उपचार बताऊंगी जिससेआपको सौ परसेंट फायदा मिलेगा
बेसन और दूध
पहले बेसन को दूध में घोल ले और अपने बालों में उसे 15 मिनट तक लगाए रखें 15 मिनट के बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें कभी भी आप गीले बाल में कंघी ना करें ऐसा करने से आपके बाल चमकदार तो होंगे ही साथ में रूखापन भी चला जाएगा बालों के रूखापन को खत्म करने के लिए बेसन और दूध का इस्तेमाल बहुत ही लाभदायक है आप इसे आज मारकर जरूर देखें
अंडा
अंडा भी बालों की चमक के लिए काफी महत्वपूर्ण हैयदि आप चाहते हैं कि हमारे बालों का चमक हमेशा बरकरार रहे तो आप अंडा का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि बालों की चमक के लिए अंडे से बेहतर कुछ नहीं है अंडे का इस्तेमाल इतना कारगर है कि आपको एक बार मैं ही फर्क नजर आने लगेगावैसे बालों को सिल्की व मुलायम बनाने के लिए बहुत सारे टिप्स है हूं
बेसन
अंडा
नारियल पानी
एलोवेरा
केला
शहद
आप अपने बालों में इन टिप्स को आजमाएं और इसका फायदा उठाएंक्योंकि यह सारे घरेलू उपचार है इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है यहअगर आपको फायदा नहीं करेगा तो आपको नुकसान भी नहीं पहुंचा सकता है