ऐसा कौन सा मंदिर है जहां चाइनीस वस्तुओं का भोग लगाया जाता है { चीनी काली मंदिर कहा है }

 

चीनी काली मंदिर कहा है

नमस्कार  दोस्तों आपने काफी सारे धार्मिक मंदिरों के बारे में पढ़ा या सुना तो जरूरी ही होगा यह मंदिर अपनी अलग-अलग परंपराओं की वजह से काफी ज्यादा मशहूर है और इनकी हिंदुस्तान में काफी ज्यादा मान्यता भी है यहां लाखों करोड़ों लोग हर साल इन धार्मिक मंदिरों के दर्शन करने जाते हैं तो आज हम बात करने वाले हैं उन्हीं में से एक धार्मिक मंदिर के बारे में जो हमारे हिंदुस्तान में ही स्थित है

बात करने वाले हैं चीनी काली मंदिर के बारे में इस मंदिर की खास बात यह है इस मंदिर का निर्माण किसी भी हिंदुओं ने नहीं कराया था बल्कि इस मंदिर का निर्माण चीन के लोगों ने करवाया था

 

चीनी काली मंदिर कहा है

ऐसा कौन सा मंदिर है जहां चाइनीस वस्तुओं का भोग लगाया जाता है

जी हां दोस्तों आपको बता दिया जाए कि इस चीनी काली मंदिर में सबसे ज्यादा खास और दिलचस्प बात उस का प्रसाद है और आपको बता दिया जाए कि इस मंदिर में देवी को चाइनीस वस्तुएं भोग के  रूप में लगाई जाती है और यहां के भक्तों को प्रसाद के रूप में भी चाइनीस वस्तुएं ही प्रदान की जाती है

 

चीनी काली मंदिर का निर्माण किसने कराया था

जी हां दोस्तों आपको बता दिया जाए कि चीनी काली मंदिर का निर्माण ना किसी हिंदू ने कराया था बल्कि इस चीनी काली मंदिर का निर्माण चीन के लोगों ने करवाया था

 

चीनी काली मंदिर कहां स्थित है

 जी दोस्तों आपको बता दिया जाए कि चीनी काली मंदिर हिंदुस्तान के कोलकाता में स्थित है यह कोलकाता का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर है जहां देवी को भोग सावरूप चाइनीस वस्तुएं जैसे कि नूडल्स पास्ता वगैरह चढ़ाया जाता है और प्रसाद के रूप में भक्तों यह ही प्रदान किया जाता है कोलकाता का दिल कहे जानेवाले तंगरा इलाके में भारतीय चाइना टाउन है। जहां भारतीय और चाइनीज परंपरा का मिला-जुला स्वरूप देखने को मिलता है। यहां स्थित काली मंदिर को 'चाइनीज काली टेंपल' कहा जाता है। यह मंदिर दो संस्कृतियों का मेल ही नहीं बल्कि आपसी सद्भाव को भी बढ़ाता है

 

दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने