नमस्कार
मेरे प्यारे हिंदुस्तान के निवासियों आज हम बात करने वाले हैं हिंदू धर्म के कुछ प्रमुख
धार्मिक मंदिरों मैं से एक प्रमुख मंदिर के बारे में तो दोस्तों अगर आप एक हिंदू धर्म
से संबंध रखते हैं तो आपने बहुत सारे धार्मिक मंदिरों के बारे में सुना या पढ़ा तो
जरूरी होगा तो दोस्तों जैसे कि आप लोगों को पता है कि यह धार्मिक अपनी कुछ अलग अलग
अजीबोगरीब परंपराओं की वजह से देश भर में काफी ज्यादा मशहूर है कोई अपनी किसी वजह से
और कोई अपनी किसी वजह से तो दोस्तों इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर में किसी
देवी या देवता को नहीं बल्कि एक मोटरसाइकिल
की पूजा की जाती है इस परंपरा के पीछे कुछ रहस्य जुड़ा है जो एक यातायात पुलिस से संबंध
रखता है जी हां दोस्तों आज भी यह मंदिर पुलिस कमिर्रियो के लिए बहुत खास है
ओम बन्ना मंदिर कहां स्थित है
ओम
बन्ना यह मंदिर बुलेट बाबा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है ये एक तीर्थ स्थान है जो
भारत के राजस्थान के बाली जिले के नजदीक जिले में
स्थापित है यह स्थान बाली से 20 किलोमीटर दूर और जोधपुर से 50 किलोमीटर की दूरी
पर स्थित है बाली जोधपुर के हाईवे से जाते समय यह तीर्थ स्थान ज्योतिला ग्राम के नजदीक
आता है
ओम बाबा मंदिर की मान्यता
इस
मंदिर में एक मोटरसाइकिल 350 cc रॉयल एनफील्ड है इस मंदिर की योजना हावड़ा में रहने
वाले अनुतोष बंजी ने की थी हजारों लोग यहां अपनी सुरक्षित यात्रा की प्रार्थना करने
रोज आते हैं