रावण का मंदिर कहां है
नमस्कार
दोस्तो जैसे की आपको पता ही है की हमारे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म में धार्मिक मंदिरों
को बहुत मान्यता दी जाती वो इसलिए क्योंकि ये एक अरसे से अपनी अलग परम्पराओं के कारण
काफी ज्यादा चर्चे में रहते है और बस यही नहीं यहां बहुत से भक्त दर्शन करने भी जाते
रहते है तो हम आज उन्ही धार्मिक मंदिरों में से एक प्रमुख मंदिर रावण मन्दिर के बारे में बात करने जा रहे
हैं जी हां दोस्तों अगर आप एक हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते है तो आपने हर मंदिर में
देवी देवता को पूजा होगा और पूरी दुनिया में भगवान राम की तो कई जगह पूजा की जाती हैं
लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि कुछ जगहों पर रावण की भी पूजा की जाती है। मध्यप्रदेश
के एक मंदिर में कान्यकुब्ज ब्राम्हण लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हुए उसकी पूजा
करते हैं।
ऐसा कौन सा मंदिर है जहां रावण की पूजा की जाती है
जी
हा दोस्तो हमारे हिंदुस्तान में भगवान राम की तो पूजा होती है ये तो आपने सुना ही होगा
बल्कि खुद भी पूजा की होगी लेकिन आपको बता दिया जाए की एक ऐसा मंदिर भी है जहां रावण
की भी पूजा की जाती है तो क्या आप यक़ीन करोगे। लेकिन ऐसा मंदिर है जो रावण मंदिर नाम से जाना जाता है और यह रावण
की ही पूजा की जाती है
मध्यप्रदेश
के एक मंदिर में कान्यकुब्ज ब्राम्हण लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हुए उसकी पूजा
करते हैं। और ये मन्दिर रावण मंदिर नाम
से जाना जाता है और यहां लोग दर्शन भी करने आते हैं और यह मध्य प्रदेश का काफी जाना
माना मंदिर है और इसकी मध्यप्रदेश में काफी ज्यादा मान्यता है