काशी विश्वनाथ मंदिर कहां है
नमस्कार
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे प्रमुख मंदिर के बारे में जो हिंदुस्तान में
वाराणसी में स्थित है और यह हिंदू धर्म के लोगों के लिए एक अहम मंदिर है । जहां हर
साल 7000000 से भी ज्यादा भक्त दर्शन करने आते हैं
हां
जी दोस्तों यह मंदिर है हमारा काशी विश्वनाथ मंदिर इस मंदिर की एक बड़ी पुरानी कहानी
है इस मंदिर को बार-बार तोड़ा गया लेकिन सन 1777 में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई ने
इसे दोबारा स्थापित करवाया। और हाल ही में ही हमारे मुख्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र
मोदी ने इसे और भी अच्छे तरीके से और बड़ी जगह में बनवा बनवा कर इसे नई जिंदगी प्रदान
की
ऐसा
कौन सा मंदिर है जहां हर साल 70 लाख भक्त दर्शन करने आते हैं
हां
जी दोस्तों यह मंदिर कोई और मंदिर नहीं बल्कि भारत में वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ
मंदिर है जहां हर साल 7000000 से भी ज्यादा भक्त दर्शन करने आते हैं
सबसे
जरूरी बात है यहां एक काली डोर है जिसके माध्यम से मंदिर और ललिता घाट जो गंगा पर है
वहां जाने का रास्ता और भी छोटा और आसान हो गया है
काशी
विश्वनाथ मंदिर कहां स्थित है
वाराणसी
का यह प्रमुख काशी विश्वनाथ मंदिरलाहोरी टोला, वाराणसी, उत्तर प्रदेश 221001 में स्थित
है ।काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। यह मंदिर
सिर्फ 3 लाख स्क्वायर फीट में स्थित था मगर मरम्मत के बाद यह मंदिर 5 लाख स्क्वायर
फीट की जगह में स्थित है जहां दो लाख भक्त
यहां आकर अपना माथा टेक सकते हैं