जेके मंदिर कहां है
नमस्कार
हिंदुस्तान के निवासियों और मेरे प्यारे दोस्तों तो जैसे कि आप लोग जानते ही हैं कि
हिंदुस्तान में हिंदू धर्म में धार्मिक मंदिर एवं अन्य मंदिर को काफी मान्यता दी जाती
है वैसे ही आज हम बात करने वाले हैं उत्तर प्रदेश के एक जिले कानपुर में स्थित जे के
मंदिर के बारे में जी हां दोस्तों इस मंदिर को काफी खूबसूरती से बनाया गया है और इस
मंदिर को पंचतत्व को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है जो है पृथ्वी ,अग्नि ,जल ,वायु
और, आकाश जी हां दोस्तों इस वजह से यहां पर ताजगी का भंडार रहता है
जेके
मंदिर उत्तर प्रदेश के एक जिले कानपुर में स्थित है और इस मंदिर को कानपुर
जिले की शान भी कहा जाता है जे के मंदिर को जुग्गीलाल कमलापन सिंघानिया जी के औद्योगिक
घराने में बनवाया गया था जे के मंदिर को काफी खूबसूरती से बनाया गया है जी हां दोस्तों
शायद इसीलिए लोग इसे छोटा ताजमहल भी बोलते हैं क्योंकि यह दिखने में बहुत ही ज्यादा
खूबसूरत और इसके आगे सारे फुव्वारे भी लगे
हैं शायद इस कारण ही इसे छोटा ताजमहल ताज भी पुकारा जाता है