श्री ओमकारेश्वर मंदिर कहां है
हिंदुस्तान
के निवासियों और मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरा प्यार भरा नमस्कार दोस्तों आज
हम फिर आए हैं एक नई जानकारी के साथ जो की है हमारे हिंदुस्तान में हिंदू धर्म के धार्मिक
मंदिरों से संबंधित हैं जी हां दोस्तों हिंदू धर्म में हमारे हिंदुस्तान में धार्मिक
मंदिरों को काफी ज्यादा मान्यता दी जाती है अगर आप एक हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं
तो आपने इन मंदिरों के बारे में सुना या पढ़ा तो जरूरी होगा और ये भी सकता है कि आपने इन स्थानों पर दर्शन भी किए होंगे धार्मिक मंदिर अगर बोले तो यह
वह मंदिर है जो अपनी अलग-अलग परंपराओं की वजह से देश भर में काफी ज्यादा मशहूर है तो
हम आज उन्हीं धार्मिक मंदिरों में से एक मंदिर श्री ओमकारेश्वर मंदिर के बारे में बात करने जा रहे हैं यह कोई मामूली
मंदिर नहीं बल्कि काफी जाना माना मशहूर मंदिर है,
श्री ओमकारेश्वर मंदिर कहां
स्थित है
ओकारेश्वर
तीर्थ नर्मदा नदी के किनारे विद्यमान है उज्जैन से खंडवा जाने वाले रेल मार्ग पर मोड
तक का नामक रेलवे स्टेशन है जहां से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर ओमकारेश्वर तीर्थ
है
ओम्कारेश्वर
ज्योतिर्लिंग चौथा ज्योतिर्लिंग है इसके साथ ही ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग इन दोनों शिवलिंग
की गणना की गई है ओमकारेश्वर स्थान थी मालवा क्षेत्र में ही पड़ता है स्कंद पुराण के
रेवा खंडवा से ओम्कारेश्वर की महिमा का बखान किया ओमकारेश्वर तीर्थ अलौकिक भगवान शंकर
की कृपा से यह देवस्थान के समान है जो मनुष्य इस तीर्थ में पहुंचकर अन्न दान उत्तर
पूजा करता है अथवा अपना प्राण उत्सर्ग यानी
मृत्यु को प्राप्त होता है उसे भगवान शिव को लोह में स्थान प्राप्त होता है