पशुपतिनाथ मंदिर
मेरे
प्यारे दोस्तों आप को मेरा प्यार भरा नमस्कार जी हां दोस्तों आज हम फिर से नई जानकारी
लाए हैं जो कि है धार्मिक मंदिरों के बारे में है जी हां दोस्तों आपने बहुत सारे धार्मिक मंदिरों के बारे में तो
सुना ही होगा और हो सकता है इन धार्मिक मंदिरों में आप दर्शन भी करने गए हो तो यह यह
अपने अलग-अलग परंपराओं की वजह से देश भर में काफी ज्यादा मशहूर है भारत में बहुत से
ऐसे मंदिर हैं लेकिन दोस्तों भारत में कुल कितने मंदिर हैं इसे सही सही बता पाना तो
नामुमकिन है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक भारत में 1000000 से भी ज्यादा मंदिर है और
इनमें से 100 मंदिर ऐसे हैं जिनका सालाना चढ़ावा भारत के बजट के कुल योजना व्यय के
बराबर होगा दोस्तों आज हम उन्हें धार्मिक मंदिरों में से एक मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर के बारे में बात करने जा
रहे हैं यह मंदिर विश्व की सबसे प्राचीन शिव मंदिरों में से एक मंदिर माना जाता है।
पशुपतिनाथ
मंदिर नेपाल में बागमती नदी के किनारे काठमांडू
में स्थित है और इसकी प्राचीनता को देखते हुए यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर में शामिल
किया है।
पशुपतिनाथ मंदिर का निर्माण
कब हुआ था
पशुपति
काठमांडू घाटी के प्राचीन शासकों के आराध्य देवता रहे हैं पशुपत संप्रदाय के इस मंदिर
के निर्माण का कोई प्रामाणिक इतिहास तो नहीं है किंतु कुछ जगहों पर यह उल्लेख मिलता
है कि मंदिर का निर्माण सोमदेव राजवंश के उपलक्ष में किसी सदी ईसा पूर्व में कराया
था पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान की सेवा करने के लिए 1747 से ही नेपाल के राजाओं ने भारतीय
ब्राह्मणों को आमंत्रित किया था बाद में मला राजवंश के एक राजा ने दक्षिण भारतीय ब्राह्मण
को मंदिर का प्रधान पुरोहित नियुक्त कर दिया दक्षिण भारतीय ब्राह्मण है इस मंदिर के
प्रधान पुजारी नियुक्त होते रहे हैं लेकिन वर्तमान में कुछ राजनीतिक बदलाव के कारण
दक्षिण के इन ब्राह्मणों का एकाधिकार खत्म कर दिया गया और नेपाली लोगों को पूजा का
प्रभाव सौंप दिया गया।
पशुपति मंदिर के खुलने और
बंद होने का समय