लौंग के उपाय,Laung ke
Upay
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
सिर्फ एक लौंग का टुकड़ा ही आपकी किस्मत को सवार सकता है। लौंग के कई सारे ऐसे
उपाय हैं जो आपको अर्श से फर्श पर बिठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं लौंग के उपाय(Laung ke Upay) के बारे में,
Astrological
Benefits of Clove: लाल किताब के अनुसार भी लौंग
के इस उपाय के कारण हमारा भाग्योदय होता है और हमारे जीवन में परिवार में सुख
समृद्धि आने की बात भी कही गई है।
मसाले और औषधि के रूप में तो
हमने लौंग के फायदे और इस्तेमाल के बारे में सुना है। कई बार ऐसा भी होता है की
पूजा पाठ में भी हम लौंग का इस्तेमाल करते हैं लेकिन शायद आपको यह बात मालूम नहीं
होगी की जो किस शास्त्र में भी लौंग के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिससे हमारे जीवन
की सभी समस्याएं दूर हो जाती है। आपको बताते हैं लौंग के ज्योतिष उपाय की बारे में
विस्तार से,
1.
आर्थिक स्थिति मजबूत होती है,
जो लोग अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर
होती है यानी घर में हमेशा पैसों के लिए समस्या बनी रहती है उन्हें चाहिए की सात
लौंग और 7 काली मिर्च के दोनों को अपने सर से घुमाकर किसी ऐसी जगह पर फेंक दें
जहां किसी का आना जाना ना रहता हो। लेकिन याद रहेगी लौंग और काली मिर्च को चारों
दिशाओं में फेंकना है और फेंक के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें।
2.
घर में फैले नकारात्मक ऊर्जा के
प्रभाव को दूर करने के लिए
यदि हमारे जीवन में
नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हो तो जीवन के सभी कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती है।
ऐसे में जातक को चाहिए की हर सुबह घर के मंदिर में आरती करते वक्त दीपक में दो
लोगों के टुकड़े डाल दे। ऐसा माना जाता है की इस उपाय से करने से घर में नकारात्मक
ऊर्जा जल्द दूर हो जाती है और घर व परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार हो जाता
है।
3.
घर के क्लेश से छुटकारा पाने के लिए
यदि घर परिवार के लोगों में
आपसी मनमुटाव हो हर वक्त कलह और क्लेश छाया रहता है। ऐसे घर में मां लक्ष्मी का
वास भी नहीं होता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समस्या से राहत पाने के
लिए हर दिन सुबह देसी कपूर के साथ एक जोड़ी लौंग को जला देने से सकारात्मक परिणाम
मिलते हैं।
धन लाभ के लिए
यदि आप के घर व परिवार में
आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और हमेशा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर मंगलवार अथवा
शनिवार के दिन सरसों के तेल के दीपक में लौंग डालकर भगवान हनुमान की आरती करनी
चाहिए । लौंग के इस उपाय को करने से संकटमोचन की कृपा होगी और जल्द ही आर्थिक लाभ
भी होने की संभावना है।