नेट वर्थ के मामले में बात की जाए तो सीमा खान देती है अपने पति सोहेल खान को कड़ी टक्कर , और चलाती है खुद का फैशन लेबल

 

नेट वर्थ के मामले में बात की जाए तो  सीमा खान देती है अपने पति  सोहेल खान को कड़ी टक्कर , और चलाती है खुद का फैशन लेबल

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान, जो कि खुद भी एक एक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, वो इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी खबरों और सुर्खियों में नजर आ रहे हैं| सोहेल खान की बात करें तो, इन्हें लेकर ऐसी खबरें सामने आ रहे हैं कि बीती 13 मई की तारीख को इनका और इनकी पत्नी सीमा खान का तलाक हो चुका है, और इसी सिलसिले में इन्हें मुंबई के फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया था|

जानकारी के लिए बता दें, बीते साल 1998 में सोहेल खान ने सीमा खान के साथ शादी रचाई थी, और ऐसे में आज शादी के तकरीबन 24 सालों बाद इन्होंने तलाक का फैसला लिया है, जब यह दोनों कुल 2 बच्चों के पेरेंट्स भी है, जिनमें उनके दो बच्चे निर्वाण खान और योहान खान शामिल है| और यहां पर सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह है कि सोहेल खान और सीमा खान ने एक दूसरे के साथ परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी|

 

इसीलिए, आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम अभिनेता सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान की कुल संपत्ति के बारे में बात करने जा रहे हैं…

 


सीमा खान की करोड़ों की कमाई

दूसरी तरफ अगर बात करें सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव खान की, तो वो आज एक मशहूर सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और फैशन डिजाइनर के रूप में जाने जाते हैं, जिनके पास मुंबई और दुबई में अपने खुद के कपड़ों की बुटीक हैं, और उनके नाम सीमा खान स्टोर है|इसके अलावा सीमा खान बांद्रा 190 फैशन लाइन की CEO भी है, जिसमें उनके साथ महीप कपूर और सुजैन खान पार्टनरशिप में है| अपने स्टाइलिश और फैशनेबल डिजाइंस की वजह से सीमा खान आज ग्लैमर की दुनिया में काफी पॉपुलर और सक्सेसफुल है|

सीमा खान और सोहेल खान की नेटवर्थ

बात करें अगर सीमा खान की कुल संपत्ति की. तो प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सीमा खान के पास तकरीबन 1.5 मिलीयन डॉलर्स की संपत्ति मौजूद है, जो कि भारतीय रुपयों में तकरीबन 10 से 12 करोड़ के बीच है| और इसी वजह से आज उनकी गिनती इंडस्ट्री की कुछ सबसे अमित पत्नियों में भी की जाती है|

 

 

 

 

दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने