उर्फी जावेद ने इस बार ईद २०२२ पर लिया एक नया लुक नज़र आई साड़ी में फैंस रह गए दंग और किया अपनी शादी के बारे में बड़ा ऐलान

 उर्फी जावेद ने इस बार ईद २०२२ पर लिया एक नया लुक नज़र आई साड़ी में फैंस रह गए दंग और किया अपनी शादी के बारे में बड़ा ऐलान

उर्फी जावेद ने 'ईद 2022' के मौके पर साड़ी पहन, फैंस को खास अंदाज में त्यौहार की बधाई दी है।

उर्फी जावेद अपनी किसी फोटो या वीडियो से ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाती हैं. इस बार तो ईद पर मुबारकबाद देने के बाद भी वो वायरल हो गईं. दरअसल उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने साड़ी तो जरूर पहनी है पर उनका ब्लाउज काफी रिवीलिंग है

उर्फी जावेद ने रमजान में शेयर किया वीडियो, बोलीं- शादी नहीं करुंगी जब तक...  नही मिलता एक ओपन माइंडेड पार्टनर उर्फी जावेद ने टॉपलेस ड्रेस में वॉक कर इंटरनेट पर लगाई आग, लेकिन पीछे मुड़ी तो... ए़डल्ट फिल्म शूट करते हुए पकड़ी गई उर्फी जावेद!

रमजान के आखिरी रोजे यानि अलविदा  पर बदला उर्फी जावेद का लुक, सिर पर दुपट्टा-सूट में आईं नजर

उन्होंने सिर पर फ्लावर प्र‍िंटेड दुपट्टा लिया हुआ है. खुली जुल्फों को लहराते हुए उर्फी कैमरे पर स्माइल कर रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है. इस वीड‍ियो में उर्फी ने पाक‍िस्तानी सिंगर अली सेठी का गाना 'चांदनी रात' ऐड किया है. इसी गाने पर उन्होंने अपना कैप्शन भी दिया है.

 


दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने