मशहूर राखी सावंत ने बोल्ड ड्रेस में की एक
धमाकेदार एंट्री और फ्लॉन्ट की अपनी बॉडी, यूजर्स बोले- 'ऐसी होती है उर्फी जावेद की
संगत'
बॉलीवुड
इंडस्ट्री की आइटल गर्ल और पॉपुलर ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) जब भी किसी इवेंट में पहुंचती हैं, तब-तब वो
अपने ड्रेसिंग सेंस और हरकतों को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। ऐसा ही नजारा बीती
रात को ऑर्गेनाइज हुए डिजिटल अवॉर्ड्स (Digital Awards) में भी देखने को मिला, जहां राखी बेहद बोल्ड
ड्रेस पहन अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। ड्रामा क्वीन का यही वीडियो (Rakhi Sawant Viral
Video)
अब इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, और लोग राखी के कपड़े को देख उनकी क्लास
लगाते देखे जा रहे हैं।
राखी सावंत के लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो (Rakhi Sawant
Spotted Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल
इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में आइटम गर्ल रेड कलर की फ्रंट और
साइड कट सेक्विन ड्रेस में पैपराजी के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। पहले तो राखी,
रवीना टंडन संग धमाल मचाती हैं। इसके बाद उन्हें सोलो तस्वीरों और वीडियोज से लाइमलाइट
बटोरते देखा जाता है।
राखी सावंत का ये वीडियो (Rakhi Sawant Video) सामने आते
ही छा गया है, और लोग इसपर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देते देखे जा रहे हैं। एक यूजर
ने कमेंट कर लिखा है,'ये हैं उर्फी की जुड़वा बहन।' दूसरे ने लिखा,'ऐसी होती है उर्फी की संगत'। एक अन्य लिखते
हैं,'इनका उर्फी के साथ कॉम्पिटिशन चल रहा है कि कौन कितने फटे कपड़े पहन सकता है।'
वीडियो में राखी, रवीना टंडन को अपना फेवरेट बताती नजर आती हैं, जिसपर भी यूजर ने चुटकी
ली है। एक शख्स ने कमेंट कर लिखा है,'सब इसके फेवरेट ही होते हैं।'
प्रोफेशनल
लाइफ से हटकर बात करें राखी सावंत एक बार
फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में राखी ने अपने ऑफिशियल
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट किया था। जिसमें वो एक शख्स के साथ कई जगहों पर
साथ नजर आईं। इस दौरान बैकग्राउंड में भी रोमांटिक डायलॉग सुनने को मिला, साथ ही दोनों
कभी एक-दूजे को हग करते तो कभी अपनी बॉन्डिंग से सबको हैरान करते देखे गए। एक्ट्रेस
के इसी वीडियो को देख लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या ये उनका नया बॉयफ्रेंड
(Rakhi Sawant New Boyfriend) है। हालांकि, जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद राखी ने इस क्लिप
को डिलीट कर दिया है।