उंगलियों
के बीच गैप का मतलब क्या होता है?
हस्तरेखा शास्त्र हमारे हाथों की लकीरों को उन्नति बनावट से हमारे
भविष्य से संबंधित सभी बारुद तो के बारे में हमें जानकारी देता है उंगलियों की
सहायता से ही हम व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जानकारी हासिल कर सकती हैं तो चलिए
जानते हैं की व्यक्ति की उंगली के आधार पर उसके जीवन से जुड़ी बातों का हम किस
प्रकार पता लगा सकते हैं,
मध्यमा
और अनामिका उंगली के बीच दुरी
हस्तरेखा शास्त्रों के
अनुसार यदि किसी व्यक्ति के मध्यमा और अनामिका उंगली के दरमियान सामान्य से अधिक
दूरी नजर आती है तो ऐसे लोगों को अपनी युवावस्था में ही आर्थिक परेशानियों का
सामना करना पद सकता है।
उंगलियों
के बीच दूरी नहीं होने का संकेत
हम अधिकतर लोगों के देखते हैं की उनकी उंगलियों के भी ज्यादा दूरी या
गैप नहीं होता है। हस्तरेखा शास्त्रों के मुताबिक ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली माने
जाते हैं। ऐसी उंगली वाले लोग अपने जीवन में बहुत ही सुख और सुविधाओं का आनंद लेने
के साथ ही इन्हें धन, धान्य या संतान किसी भी चीज की कमी नहीं रहती।
मध्यमा
उंगली और अनामिका उंगली पास पास होने का संकेत
हस्र शास्त्र रेखा शास्त्रों के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की मध्यमा
उंगली अनामिका उंगली के पास होती है तो यह लोगों की ज्यादातर रुचि कला व कारीगरी
से जुड़े हुए कामों में होती है। साथ ही ये लोग कला से जुड़े क्षेत्रों में भी
अच्छी खासी सफलता हासिल करते हैं। इतना ही नहीं और मध्यमा और अनामिका उंगली जिन
लोगों की पास पास होती है वह लोग बहुत बुद्धिमान भी होती है और आसानी से अपना हर
कम कर लेते हैं।
अनामिका
और कनिष्का उंगली में दूरी होने का संकेत
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की अनामिका उंगली और कनिष्का
उंगली यानी सबसे छोटी उंगली में दूरी है तो ऐसे लोगों को अपनी वृद्धावस्था में
आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
उंगलियां
एक दूसरे की तरफ झुकने का संकेत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी इंसान की उंगलियां एक दुसरे की
तरफ झुक जाती है तो ऐसे लोग आसानी से हर संयोगों मे अपने आप को ढाल देते हैं। अगर
तर्जनी अंगुली अंगूठे की तरफ झुक जाती है तो इसका यह मतलब होता है कि उस व्यक्ति
में कोई घमंड व बढ़ाई नहीं है। ऐसे लोग के
लिए रिश्ते महत्वपूर्ण होते हैं। वे सभी के लिए जीते है और उनके लिए अपना परिवार
सबसे अहम होता है।