सपने में बहुत पुराना मंदिर देखना,शुभ या अशुभ
नमस्कार दोस्तों अगर आप सपने में बहुत पुराना मंदिर देखते हैं तो ऐसे सपनों का क्या मतलब होता है दोस्तों आज हम बताएंगे आपको सपने शास्त्रों के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई मतलब जरूर बनता है ऐसे ही इस सपने का भी एक महत्वपूर्ण मतलब है अगर आप सपने में बहुत पुराना मंदिर देखते हैं तब
सपने में बहुत पुराना मंदिर देखना कैसा होता है
सपने में बहुत पुराना मंदिर देखना एक शुभ सपना माना गया है सपने शास्त्रों के अनुसार अगर आपको सपने में मंदिर दिखाई देता है तो ऐसे सपने आपके लिए शुभ होते हैं इस सपने का संकेत है अगर आप सपने में मंदिर देखते हैं तो आपको अपने घर से बाहर निकल कर मंदिर जरूर जाना चाहिए अब बहुत सारे लोग यह कहेंगे हमारे तो घर में ही मंदिर है पर दोस्तों बहुत सारे लोगों के घर में ही मंदिर होता है पर आपको अपने नजदीकी मंदिर भी जाना चाहिए हो सकता है आप का बुलावा हो
अगर दोस्तों आप सपने में भगवान को देखते हो तो यह सपना आपके लिए बहुत लाभदायक है यह सपना भी सुख सपना है इस सपने का क्या लाभ मिलता है यह तो वही व्यक्ति बता सकता है जो इस सपने को देखता है दोस्तों उसने सपने में क्या बात की है और उसे किस चीज के बारे में बताया गया है यह वही व्यक्ति जानता है जिसे सपने में भगवान दिखाई देते हैं या भगवान से बात करते हुए वह सपना देखता है
ऐसे सपने संकेत भरे होते हैं आपको कोई संकेत मिल रहा है आपको ध्यान रखना चाहिए वैसे तो सपने ज्यादातर लोग भूल जाते हैं पर कुछ मात्रा में सपने लोगों को याद भी रहते हैं
इन लोगों को वही सपना ध्यान रहता है जब वह लोग सपना देखते हैं तब उन्हें कोई उठा दे या दे सपना देखते हुए ही उठ जाए तो मैं सपना होने याद रहता है पर कुछ सपने ऐसे होते हैं जो याद नहीं रहते हैं
सपने में मंदिर देखना एक सपना है हमने इंटरनेट पर काफी रिसर्च करा उसके बाद पता चला यह सपना बहुत ही ज्यादा लाभदायक और शुभ है