नागकेसर का पौधा और वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र में नागकेसर का पौधा बहुत ही महत्व रखता है। अगर आप आपके गार्डन या घर में नागकेसर का पौधा लगाते हैं तो आपके घर में पैसे की कभी भी तंगी नहीं होगी।
वास्तु शास्त्र के अनुसार नागकेसर का पौधा हमारे लिए ईश्वर की एक ऐसी देन है कि जिसको हमारे घर में लगाने से हमारे घर की सभी समस्याएं दूर हो जाती है। नाग केसर का पौधा हमारे घर की मुश्किलों और परेशानियों को हल करने में हमारी मदद करता है। चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको नागकेसर के पौधे से जुड़े हुए फायदों के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं,
पेड़ पौधे किसी भी प्रकार और किसी भी किस्म के हो किंतु उन्हें लगाने से हमारे घर और हमारे बाग बगीचों की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। मैं से अक्सर लोग अपने घरों में पेड़ पौधे लगाने की बहुत ही शौकीन होते हैं। इतना ही नहीं वास्तु शास्त्र में भी पेड़ पौधे लगाने को बहुत ही महत्व दिया जाता है! वास्तु शास्त्र के अनुसार नागकेसर का पौधा हमारे घर में लगाने से यह हमें मान सम्मान दिलाने के साथ ही हमारी आर्थिक परेशानियों को और पैसों की तंगी को भी दूर कर देता है।
आर्थिक तंगी में मदद करता है
हमारे घर में आर्थिक परेशानियां और पैसों की कमी का कारण घर में होने वाला वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु दोष के कारण ही हमारे घर में परेशानियां खड़ी होती है। इस समस्या को जड़ से ही दूर करने के लिए आप कोई भी महीने के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार की रात के समय के दौरान तिजोरी या अलमारी में नागकेसर रख दें। इससे आपके घर में धन की वृद्धि होगी और आर्थिक परेशानियां दूर होगी।
शिव भगवान को नागकेसर अर्पित करें
भगवान शिव को नागकेसर बहुत ही पसंद है। शिव भगवान को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद पाने के लिए आप सोमवार के दिन या फिर सावन के महीने में शिवलिंग पर नाग केसर अवश्य चढ़ाएं। इसका यह फायदा होगा कि कुछ ही दिनों में आपको परिणाम नजर आएगा और भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामना को पूरी कर देंगे।
घर से वास्तु दोष दूर होगा
अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए आप ना केसर की लकड़ी से हवन करें। क्या फायदा होगा पीना के सदके धुए से आपके घर का सारा वातावरण पवित्र और शुद्ध हो जाएगा। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस हवन से आपके घर का वास्तु दोष भी हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
समृद्धि पाने के लिए इस्तेमाल करें नागकेसर
अगर आप अपने घर में सुख समृद्धि और शांति का वातावरण चाहते हैं तो आप नागकेसर को अवश्य इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको एक विधि करनी होगी। इस विधि के मुताबिक पीले रंग के एक कपड़े में नागकेसर, सुपारी, हल्दी और तांबे का सिक्का बांधकर पूजा और पूरे ही विधि विधान के साथ शिव भगवान को अर्पित कर दें। इसके बाद आप इस पोटली को उठाकर अपनी दुकान में रख दें। आप देखेंगे कि आपको जल्द ही इसका परिणाम मिलेगा और आपको अपने व्यापार हो रोजगार में भी मुनाफा मिलेगा और आपके घर में भी सुख और समृद्धि का संचार होगा।
बिजनेस में भी तरक्की
एक बार ऐसा होता है कि हमें दिन रात मेहनत करने के बाद भी हमारे रोजगार व्यवसाय और बिजनेस में सफलता नहीं मिलती है। इसके लिए भी आप नागकेसर का उपाय कर सकते हैं। आपज्ञको चाहिए कि कोई शुभ मुहूर्त में नागकेसर का फूल, निर्गुण्डी की जड़ और पीली सरसों के दाने एक साफ कपड़े में लेकर पोटली बनाकर अच्छे से बांध लें। अब इस पोटली को आप अपने व्यवसाय के स्थल यानी अपने ऑफिस या फिर अपनी दुकान में रख दें। आपको इसका लाभ जल्द ही मिलेगा और आपको अपने व्यवसाय में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की देखने को मिलेगी।