अपने करियर में सफलता पाने के लिए रविवार का उपाय
रविवार के उपाय (Sunday Upay)
अगर आप अपने जीवन में सुख समृद्धि और कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको रविवार के दिन कुछ उपाय का पालन अवश्य करना चाहिए। यह एक ऐसा असर कारगर उपाय जिससे आपका ठप्प हुआ बिजनेस भी जोर शोर से चलने लगेगा।
आज रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने का बड़ा ही शुभ सहयोग बना हुआ है। इसलिए हम आपको सलाह दे रही ही कि आप इस अवसर का फायदा उठाएं और विभिन्न शुभ फल की प्राप्ति के लिए इस रविवार के उपाय को अवश्य अपनाएं।
आज रविवार यानी 1 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और भरणी नक्षत्र के साथ ही आयुष्मान योग और सबसे बढ़कर रविवार का दिन है। एसे में आज के दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिए, जीवन में सुख समृद्धि पाने के लिए, कारोबार में बढ़ोतरी के लिए, दाम्पत्य संबंधों म में चल रही समस्या को दूर करने के लिए आपको रविवार के दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए।
धन प्राप्ति के लिए रविवार के उपाय
अगर आप अपने घर में धन और धान्य में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आपको आज के दिन मां लक्ष्मी की उपासना अवश्य करनी चाहिए। साथ ही शाम होने के समय आपको माता लक्ष्मी के आगे घी का दीपक भी जलाकर धन धन्य और व्यापार रोजगार में बढ़ोतरी के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।
अपना तेज बरकरार रखने के लिए रविवार का उपाय
अगर आप अपने तेज को लोगों के बीच बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको आज के दिन एक अच्छी खुशबू वाला इत्र लाकर मंदिर या किसी धर्म स्थल पर वह इत्र दे दे। साथ ही भगवान से प्रार्थना करते रहे कि आपका प्रभाव लोगों के बीच हमेशा रहे।
व्यापार और रोजगार के लिए रविवार का उपाय
अगर आपके कई प्रयासों के बावजूद आपके व्यवसाय में तरक्की नहीं हो रही है तो इसका उपाय यह है कि आज रविवार के दिन आप एक सफेद कुर्ता या कमीज खरीद ले। इस कमीज सफेद कमीज को आप किसी किसान या कुम्हार को तोहफे में दे दे। यह उपाय करने से आपके व्यवसाय और रोजगार में कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा।
अपने करियर में सफलता पाने के लिए रविवार का उपाय
अगर आपकी कई प्रयासों के बावजूद भी आप अपने करियर में सफल नहीं हो रहे हैं तो आपको आज का रविवार का उपाय करना चाहिए। इस उपाय के अनुसार एक हल्दी और इलायची के 2 जोड को आज पूरा दिन अपने साथ रखें। दूसरे दिन आप इस सामग्री को किसी मंदिर में अर्पण कर दे।
बुरी नजर से बचाव के लिए रविवार का उपाय
अगर आप खुद को या अपने परिवार के लोगों को बुरी नजर के प्रभाव से बचाना चाहते हैं तो आपको आज रविवार का उपाय जरूर करना चाहिए। इस उपाय के अनुसार एक मिट्टी का दिया लेकर उसमें एक कपूर और छ: लोंग रखकर उसे जलाना चाहिए। कपूर और लौंग जलाने से आपको लोगों की बुरी नजर के प्रभाव से छुटकारा मिलेगा।
दांपत्य जीवन की कड़वाहट दूर करने के लिए रविवार का उपाय
अगर किसी मियां बीवी में कुछ परेशानियां या कुछ समस्याएं चल रही है। दांपत्य जीवन में मधुरता और मन मेल नहीं रहा है। हमेशा नोकझोंक ही होती रहती है तो रविवार के दिन भरणी नक्षत्र में आंवले के पेड़ के तने सात बार कच्चा सूट लपेट लें। साथ ही कपूर से आंवले के वृक्ष की आरती भी करें। यह उपाय आज के दिन करने से पति पत्नी के बीच की नोकझोंक समाप्त हो जाएगी और रिश्ते में भी मधुरता फिर आ जाएगी।
अच्छी सेहत के लिए रविवार का उपाय
यदि आप बीमार चल रहे हैं । आपको यहां के परिवार के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो रविवार के दिन 250grm आलू लेकर उन्हें उबाल लें। अब इन उबलते हुए आलू के छिलके निकालकर उसमें दो चम्मच दही मिला है। अब यह आलू किसी गाय को खिला दे। साथ ही गाय माता को छूकर उनके आशीर्वाद ले। रविवार के दिन यह उपाय करने से आपको स्वास्थ्य संबंधित सभी परेशानियों से राहत मिलेगी।
जीवनसाथी की तरक्की के लिए रविवार का उपाय
अगर आपके जीवनसाथी की तरक्की किसी अड़चन के कारण रुक गई है तो आपको रविवार के दिन उनके हाथों से ज्वार का दान करना चाहिए। अगर वह खुद से दान नहीं कर पा रहे हैं तो उनके बदले आप खुद भी दान कर सकते हैं।
अपना प्यार हासिल करने के लिए रविवार का उपाय
अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन आपको अपने आंगन में सफेद चौकियां आटे की सहायता से एक त्रिकोण आकृति बनानी होगी। आकृति में आंवला या आलू रखकर पूरे विधि विधान से उसकी पूजा अर्चना करें। इस पूजा की सामग्री को आज का दिन ऐसे ही रहने दें और कल सुबह उसे किसी जल में बहा दें। यह उपाय करने से आपको आपका प्यार जल्दी ही मिल जाएगा।
पारिवारिक खुशियों को बरकरार रखने के लिए रविवार का उपाय
यदि आप अपने परिवार की खुशियों को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि सूखे नारियल को घी में भूनकर शक्कर डालकर बर्फी बना ले। अब इस बर्फी को त्रिकोण आकार में काट कर मां लक्ष्मी को भोग चढ़ाकर परिवार की खुशियों के लिए प्रार्थना करें। बाकी बची हुई बर्फी को प्रसाद के रूप में अपने परिवार के सदस्यों में बांट दें।
सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए रविवार का उपाय
यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सुख समृद्धि और आपकी तरफ की यथावत रहे तो आपको रविवार के दिन किसी आंवले के पेड़ में जल चढ़ाकर प्रार्थना करनी चाहिए। यदि आपको आंवले का पेड़ नहीं मिलता है तो आप आंवले के फल के दर्शन भी कर सकते हैं।