सपने में काला कुत्ता देखना क्या मतलब होता है। सपने में काला कुत्ता देखना
सपने में काला कुत्ता देखना क्या मतलब होता हैनमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी वेबसाईट पर. आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की अगर हमारे सपन में कुत्ता नजर आता है तो इसका क्या मतलब है. कुत्ता एक बहुत ही वफादार जानवर है. वह अपने मालिक की मरते दम तक वफादारी करता है. कुत्ता की पूरे विश्व में सो डेढ़ सौ भी अधिक प्रजाति देखने को मिल जाएगी. इन में से कुछ कुत्ते पालतू होते हैं और कुछ आवारा और कुछ जंगली लेकीन फिर भी कुत्तों के अंदर सोचने समझने की शक्ति और लोगो को पहेचानने की शक्ती गजब होती है.
इस वजह से ही वह मनुष्य के वफादार जानवर के रूप में माना गया और मनुष्य कुत्तों को अपने साथ घर में रखने लगा और अपनी सुरक्षा करवाने लगा। हमारे शास्त्र में भी कुत्ते को एक वफादार जानवर के रूप में जाना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुत्ते को स्वप्न में देखे जाने पर यह सपना शुभ सपना है जो आपको सफलता का संकेत देता है
कुत्ता और ज्योतिष शास्त्र
कुत्ता एक वफादार और पालतू जानवर है. यह अपने मालिक की और उनकी हर एक चीज की वफादारी से रखवाली करता है ।
वैसे तो कुत्ते से जुड़े सपने अच्छे और बुरे दोनों हो सकते हैं. जैसेकी सपने में काला कुत्ता देखना, सपने में सफेद कुत्ता देखना, सपने में कुत्ता को काटते देखना, सपने में जंगली कुत्ता देखना, सपने में कुत्ता को दुम हिलाते देखना, सपने में बीमार कुत्ते देखना, और फिर सपने में कुत्तों का झुंड देखना, तो चलिये हम आपको बता रहे हैं की कुत्तों को सपने में देखने का क्या अर्थ होता है,
सपने में काला कुत्ता देखना
यदि आप अपने सपने में काला कुत्ता देखते है तो यह सपना इस बात का इशारा है की आप जल्द ही सत्य पर विजय प्राप्त करेंगे.
सपने में सफेद कुत्ता देखना
अगर आपको सपने में सफेद कुत्ता नजर आए तो इस सपने का मतलब बहुत ही शुभ होता है . यह सपना इस बात का संकेत देता है की आपके आने वाले कल में आपके पुराने दोस्त आप से फ्री मिलेंगे और आपके नए सच्चे दोस्त भी बनेंगे.
सपने में कुत्ता काटते देखना
अगर आप या आपकी पहेचान का कोई भी व्यक्ति सपने में खुद को कुत्ता काटते हुए देखता है तो यह सपना एक बुरा संकेत देता है. सपने में खुद को कुत्ता काटते हुए देखें तो ऐसा सपना इस बात को सूचित करता है की आने वाले समय में आपको अपने किसी भी मित्र से धोखा मिल सकता है. इस अगर आप ऐसा सपना देखें तो आपको सावधान रहना चाहिए।
सपने में बीमार कुत्ता देखना
अगर कोई व्यक्ति सपने में बीमार कुत्ते को देखता है तो यह उस के लिये एक खतरे की निशानी है. ऐसा सपने इस बात का इशारा है कि आने वाले समय में उसके सारे मित्र एक-एक करके उससे किनारा कर लेंगे. सभी मित्रो के अलावा कई परिजन भी बिल वजह ही उससे दुरी बना लेंगे और धीरे धीरे करके उससे दूर हो जाएगे।
सपने में कुत्ते को दुम हिलाते देखना
अगर कोई व्यक्ति सपने में कुत्ते को दुम हिलाते हुए देखता है तो बिलकुल ही डरे नही क्योंकी यह सपना उसके लिये एक शुभ संकेत देने वाला सपना है. ऐसा सपना देखने के बाद उसे समझ जाना चाहिए कि आने वाले समय में उसका कोई मित्र उसका काम में सहयोग करेगा मदद करेगा। वह इंसान जिस किसी भी कार्य की शुरुआत करेगा उस के सारे ही मित्र उस काम में उसकी जी जान से मदद करेंगे और वह इंसान सफलता के अनोखे मकाम को सर करेगा.
सपने में कुत्तों का झुंड देखना
अगर कोई व्यक्ति सपने में कुत्तों का झुंड देखता है तो यह सपना उसके लिये खुशहाली का संकेत है. सपने में कुत्तों का झुंड देखना इस बात का इशारा है की उसके आने वाले समय में उसे अपने कई पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. इसके अलावा यह सपना इस बात का भी इशारा है की पुराने रीश्तेदार उनके घर आ सकते है जीससे उनके पारिवारिक रिश्तो में मिठाश बढेगी ।
तो मित्रो यह थी सपने में कुत्ता देखने की जानकारी. आपको हमारा यह लेख कैसा लगा. हमे कमेंट सेशन में जरूर बताए.
हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. साथ ही ऐसे और सपनों के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर और हमारी यु ट्यूब चेनल “रात का सपना” पर अवश्य आएं!