वायरल जोक्स:जब लड़की ने अपनी मां को मिलवाया बॉयफ्रेंड से,यहां पढ़ें धमाकेदार जोक्स
जिंदगी हंसने और मुस्कुराने के लिए है। हम खुलकर हंसते हुए और हसाते हुए खुश रहना चाहिए। अगर आप अपने जीवन में तंदुरस्त रहना चाहते हैं तो खुलकर हंसने की आदत बना लीजिए। जब हम हंसते हैं तो हमारा मन भीप्रसन्न रहता है और जब हम खुश रहेंगे तो हमारे आसपास दूसरों को भी खुश रख पाएंगे। इसी को बात ध्यान में रखते हुए हम आपको हसाने आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले लेकर। जो आपको खूब हसाएंगे और गुदगुदाएंगे, तो आइए चलते है हंस के इस मुस्कुराते सफर में,
1) पिंटू - हे भगवान, प्लीज मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो.....
भगवान- खाली हाथ क्यों आए हो, नारियल केला या सेब नहीं लाए?
पिंटू- भगवान जी आप सिर्फ कर्म किजिए,
फल की चिंता मत किजिए ।
2)
लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की अपनी मां से मुलाकात करवाई
अगले दिन
गर्लफ्रेंड- मेरी मम्मी को तुम पसंद आ गए
बॉयफ्रेंड- चल हट रे पगली,
कुछ भी बोलती हो
मैं तो सिर्फ तूमसे ही शादी करूंगा
मम्मी को बोलना मुझे भूल जाएं।
Jokes in Hindi: पत्नी ने पति से पूछा- ये रैगिंग क्या है? जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी
3) पति और पत्नी एक साथ खाना खा रहे थे...
पति : अरे सुनो तो जरा...
पत्नी: अरे चुप भी रह करो, खाते समय बात नहीं किया करते हैं।
पति : अच्छा ठीक है, जैसी तुम्हारी मर्जी।
पत्नी (खाना खाने के बाद): अब बोलो क्या था।
पति : तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, अब और बनती रहो मैडम।
3) पत्नी - ये रैगिंग क्या हैं...?
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और
जन्मदिन पर जबरदस्ती तोह्फे वसूल करती हो ना,
उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं...!
4)सोहन - वो लड़की ऊंचा सुनती है। मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
मोहन - वो कैसे?
सोहन - मैंने कहा… आई लव यू, तो वह बोली मैंने आज ही नए सैंडल खरीदे हैं...
5) खुशी और अफसोस की मिक्स फीलिंग तब होती है जब,
साथ पढ़ने वाली लड़की कहती है की मैं उन दिनों तुम्हे बहुत ही पसंद करती थी।
6)जो लड़के 36 आएंगी 36 जाएंगी का स्टेटस लगाते थे
अब उनकी मां ज्योतिष से पूछती है की बेटा 37 का हो गया, बहू कब आएगी।
7) मोनू - कल मैंने रॉकेट छोड़ा था और वो सीधे सूरज से जा टकराया।
भोलू - क्या बात कर रहा है यार?
फिर आगे क्या हुआ?
मोनू - फिर क्या?
मेरी जमकर पिटाई हुई।
भोलू - किसने मारा था तुजे?
मोनू - सूरज की मम्मी ने...