भाई और दोस्त की कहानी भाई सोना दोस्त हीरा क्यों

भाई और दोस्त की कहानी भाई सोना दोस्त हीरा क्यों

नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसी कहानी के बारे में आपसे चर्चा करेंगे जो आपने अभी तक नहीं सुनी होगी यह कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग है और बहुत ही मजा आने वाला है आपको और इस कहानी में दोस्त और भाई के बीच में क्या अंतर है यह बताया गया है पूरी कहानी पढ़िए आपको अच्छी लगेगी


रोहन नाम का एक लड़का था जो अपने दोस्त के लिए बहुत कुछ करता था उसी के साथ में टहलना उसके साथ में  खाना दोस्त के साथ में उठना बैठनायहां तक छोटे बड़े काम सब दोस्त के साथ में ही करता था 1 दिन रोहन का छोटा भाई रोहन से सवाल करने लगा रोहन का छोटा भाई बोला भाई आप मुझसे कम प्यार करते हो अपने दोस्त से ज्यादा रोहन यह बात सुनकर अपने भाई से बोला तुम नहीं समझोगे तुम सोना हो और दोस्त हीरा यह सुनकर रोहन का भाई और नाराज हो गया मुझे सोना बताया और अपने दोस्त को हीरा

रोहन का भाई बहुत ज्यादा नाराज

रोहन का भाई नाराज होकर रोहन को छोड़कर चला गया कई दिन हो गए थे रोहन का भाई रोहन से बहुत नाराज था ना तो बोल ही रहा था और ना उसके पास में आना पसंद कर रहा था

रोहन के छोटे भाई के कई दोस्त यही कहते थे कि तेरा बड़ा भाई तुझसे मोहब्बत नहीं करता तुझसे प्यार नहीं करता तुझे बहुत बुरा समझता है वह तो अपने दोस्त के साथ में सारा वक्त गुजरता है तेरी कोई वैल्यू नहीं है रोहन के दोस्त के सामने यह सुनकर रोहन का भाई और ज्यादा उदास हो गया 1 दिन रोहन अपने भाई से मिलने गया तो घर पर भाई नहीं था वह खेत पर गया था रोहन खेत पर ही जाकर अपने भाई को समझाने की कोशिश करने लगा पर भाई कोई बात सुनने की बात तो दूर उसके साथ में खड़ा होना पसंद नहीं कर रहा था रोहन इस बात को देखकर हैरान हो गया मेरा ही भाई मुझसे क्यों नफरत इतनी कर रहा है

दोनों भाई घर आ गए और अपनी मां के पास बैठ गए मां दोनों भाइयों को देखकर कहती है बेटा क्यों परेशान हो क्या हो गया उदास से रह रहे हो रोहन का छोटा भाई इतने में बोल पड़ा और कहने लगा रोहन भैया मुझसे कम प्यार करते हैं अपने दोस्तों के साथ में वक्त ज्यादा गुजारते हैं उनको अच्छी बुरी चीज भी खिलाते हैं उनके साथ रहते हैं इन इतना टाइम नहीं कि यह हमारे साथ रहने या हमसे प्यार करें यह तो अपने दोस्तों को ही सारा वक्त देते हैं

रोहन की कहानी का एंड

मैं यह बात सुनकर चुप हो गई और कुछ नहीं बोली फिर वह उनको थोड़ा गुस्सा आ गया और उसने पूरी बात बताई

रोहन अपने छोटे भाई से बोलता है भाई तुम सोना इसलिए हो क्योंकि तुम्हें किसी भी तरह से तोड़ मरोड़ कर फिर सोना बना दिया जाएगा और तुम मेरे भाई ही रहोगे अगर हीरे में एक बार दरार आ गई तो फिर वह हीरा नहीं रहेगा किसी काम का

दोस्तों मैं पिछले 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं मुझे पढ़ना और लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं आप तक सही जानकारी देने की कोशिश करता हूं

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने